menu-icon
India Daily

तांत्रिक ने इलाज करने के नाम पर की दरिंदगी, 6 महीने के बच्चे को आग के ऊपर लटकाया; आंखों का हुआ ये हाल

मध्य प्रदेश में एक कथित तांत्रिक ने 6 महीने के बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटकाया. बच्चे के चेहरे और आंखों पर गंभीर जलने के निशान हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
tantrik took life of infant in madhya pradesh
Courtesy: pinterest

MP's Shivpuri 6 month Old Eyes Damaged: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. एक छह महीने के शिशु को एक कथित तांत्रिक ने आग के ऊपर उल्टा लटका दिया, जिससे शिशु की आंखों की रोशनी लगभग चली गई है.

आखिर कैसे गई मासूम की जान? यह घटना 13 मार्च को हुई थी, जब शिशु की मां ने अपने बीमार बच्चे को तांत्रिक रघुवीर धाकड़ (50) के पास ले गई थी. रघुवीर ने कथित तौर पर शिशु को पैरों से पकड़कर आग के ऊपर उल्टा लटका दिया, जिससे शिशु के चेहरे और आंखों पर गंभीर जलने के निशान पड़ गए. शिशु की मां ने तुरंत बच्चे को शिवपुरी जिला अस्पताल ले गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले का खुलासा होने में देरी हुई, लेकिन जब पुलिस को पता चला, तो उन्होंने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया.

क्या वह अपनी आंखों की रोशनी वापस पा सकता है?

पुलिस को आश्चर्य हुआ जब शिशु के माता-पिता ने पहले तांत्रिक को बचाने की कोशिश की और कहा कि शिशु चाय बनाते समय आग में जल गया था. लेकिन यह बहाना नहीं चल सका और पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. जिला अस्पताल के एक नेत्र विशेषज्ञ ने बताया कि शिशु की दोनों आंखों के कॉर्निया जल गए हैं और उसकी आंखों की रोशनी की संभावना अनिश्चित है. डॉक्टर अगले 72 घंटों में शिशु की आंखों की जांच करेंगे और यह देखेंगे कि क्या वह अपनी आंखों की रोशनी वापस पा सकता है.

तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज

कोलारस पुलिस ने बताया कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, उन्होंने तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि वे तांत्रिक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ IPC की धारा 308 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें गैर-इरादतन हत्या का आरोप है. पुलिस ने बताया कि वे इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं और जल्द ही तांत्रिक को गिरफ्तार करेंगे.