Madhya Pradesh Road Accident: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घटना ने हर किसी को दहला दिया, जब एक कार में लगी आग के कारण एक युवक अंदर फंसकर जलकर खाक हो गया.
सूचना के अनुसार, यह हादसा नर्मदापुरम के सिवनी मालवा क्षेत्र में कोटलाखेड़ी गांव के पास हुआ. रात करीब 1:00 बजे, एक कार भोपाल से सिवनी मालवा लौट रही थी. उसी समय सामने से आ रही टवेरा गाड़ी से टकरा गई. टक्कर के बाद कार ने कंट्रोल खो दिया और सड़क से नीचे उतर गई. उसमें अचानक आग लग गई. आग की लपटों में घिरी कार से तीन युवक किसी तरह बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन एक युवक, अवतार सिंह राजपूत, कार में ही फंसा रह गया और जलकर उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पर खड़े कुछ लड़के मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए उस दर्दनाक दृश्य को कैद कर रहे थे. वीडियो में सुनाई देता है, "अबे! सीट के नीचे फंसा है ... उसका कंकाल दिख रहा है... ड्राइवर सीट के बगल फंसा है. पूरा जल गया, इतनी देर नहीं लगती यार." यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसने हर किसी को शोक में डाल दिया.
#Narmadapuram : भीषण टक्कर के बाद कार में लगी आग, जिंदा जला युवक
— MP First (@MPfirstofficial) February 18, 2025
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भीषण टक्कर के बाद कार में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मृत युवक की बहन की शादी 21 फरवरी को होने वाली थी। बहन की शादी के… pic.twitter.com/x4UHL80PVD
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनूप सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कार में लगी आग को बुझाने के बाद मृतक युवक अवतार के शव को बाहर निकाला और उसे सिवनी मालवा कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर भेज दिया. वहीं, घायल युवक वंश राठौर और सूरज धनगर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.