Madhya Pradesh Girl Fell in Borewell: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां बोरवेल में एक मासूम बच्ची के गिरने की खबर से हड़कंप मच गया है. बच्ची की उम्र महज 5 साल बताई जा रही है. बच्ची का नाम माही बताया जा रहा है जो कि बोरवेल में 30 फीट गहराई पर फंसी हुई है.
इस घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, "राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ. SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है. मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं."
मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, "राजगढ़ जिले के पिपलिया रसोड़ा गांव में एक बच्ची के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ। SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीम बच्ची को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रयासरत है। मैं भी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में हूं।" https://t.co/V4lxK6qtVy pic.twitter.com/aFkE1A0Y4q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2023
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला राजगढ़ जिले के बोडा थाना क्षेत्र के पिपलिया रसोड़ा गांव का है. यहां पर रहने वाले इंदर सिंह की बेटी माही बोरवेल में गिर गई है. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत ही बचाव टीमों को मैके पर रवाना किया गया है. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है.