menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश में कल हो सकता है मोहन सरकार का कैबिनेट विस्तार, 18-20 मंत्री के शपथ लेने की संभावना

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार कल यानी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश की नई सरकार की कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Mohan Yadav

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश में कल हो सकता है कैबिनेट विस्तार
  • 18-20 मंत्री के शपथ लेने की जताई जी रही है संभावना

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार कल यानी 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश की नई सरकार की कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है. इस कैबिनेट विस्तार के दौरान 18-20 मंत्री के शपथ लेने की संभावना है.

आपको बताते चले, मध्य प्रदेश में नए सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम के रूप में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को शपथ लिए 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कैबिनेट में मंत्री पद संभालने वाले चेहरे के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

कैबिनेट विस्तार पर सभी की नजर

मध्य प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत मिलने और काफी खींचतान के बाद बीजेपी की ओर से प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया था. सीएम और डिप्टी सीएम के शपथ लेने के बाद अब हर किसी की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में किन विधायकों को जगह दी जाती है. 

नए चेहरे को जगह मिलने की संभावना

मध्य प्रदेश कैबिनेट में इस बार नए चेहरों को जगह मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, बीते दिनों छत्तीसगढ़ में सीएम चुनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बीजेपी ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया था. पार्टी की ओर से यहां कैबिनेट में भी नए चेहरों को जगह दी गई थी. इसी के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में भी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह दी जा सकती है.