Madhya Pradesh Police Leave: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद फिर से पुलिसकर्मियों को अवकाश मिलेगा. छुट्टी को लेकर पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना (Sudhir Kumar Saxena) की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है. राज्य में विधानसभा चुनावों को देखते हुए सितंबर महीने के अंत में कर्मचारियों और अधिकारियों के सामान्य अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अवकाश प्रतिबंध का आदेश पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी किया गया था.
पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी आदेश में आदेश कहा गया था कि केवल जरूरी परिस्थितियों में सीमित अवधि के लिए ही अवकाश दिया जाएगा. आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया था कि प्रदेश में त्योहारों, वीवीआईपी मूवमेंट और विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है.
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को संपन्न हो गया था और अब 3 दिसंबर को मतों की गिनती भी हो जाएगी. त्योहार भी खत्म हो रहे हैं. ऐसे में चुनाव परिणामों के बाद पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले की तरह सामान्य अवकाश मिलेगा. इसे लेकर पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द की स्थिति सामान्य बनाए रखने के लिए पहले की तरह ही अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर बच्चों की तस्वीर डालना क्यों है खतरनाक, कैसे कर सकता है फ्यूचर बर्बाद?