Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में छह साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने बलात्कार किया. पीड़िता बच्ची को जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है और उसे जबलपुर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार को शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई. पीड़िता अपने नाना-नानी के साथ रह रही थी.
शाहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने बताया कि जब वह घर पर अकेली थी, तो आरोपी घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. उन्होंने बताया कि पीड़िता की दादी पिछवाड़े में काम कर रही थी और उसके दादा भी घर पर नहीं थे. अधिकारी ने बताया कि पड़ोस की एक लड़की ने पीड़िता को घायल अवस्था में पड़ा देखा और उसकी दादी को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जब पीड़िता की दादी वहां पहुंची तो उसके गुप्तांगों से खून बह रहा था. इसके बाद महिला ने पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया.