MP के मुरैना में आधी रात को मकान में ब्लास्ट, ढह गए तीन मकान; 2 की मौत, 5 लोग घायल
मंगलवार रात एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 4-5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां मकान में ब्लास्ट होने के कारण दो महिलाओं की मौके पर जान चली गई. यह हादसा मंगलवार रात का है. इस हादसे में 4-5 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही हैं.
यह घटना मुरैना शहर के कोतवाली थाने क्षेत्र के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में हुई. मंगलवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच एक दो मंजिला मकान में अचानक से जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट में तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके से आसपास के दो और मकान भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए. धमाका होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.
Also Read
- Mumbai Attack: 26/11 आतंकी अटैक की बरसी आज; जानें उन शहीदों की कहानी जिन्होंने दी देश के लिए जान
- Utpanna Ekadashi 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु को अर्पित करें उनके ये 4 प्रिय भोग, प्रसन्न होकर बरसाएंगे धन!
- Aaj Ka Mausam: दिल्ली और यूपी में सर्दी का बढ़ेगा सितम, घने कोहरे का अलर्ट होगा जारी; जानें आज के मौसम का हाल