Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां मकान में ब्लास्ट होने के कारण दो महिलाओं की मौके पर जान चली गई. यह हादसा मंगलवार रात का है. इस हादसे में 4-5 लोगों की घायल होने की खबर सामने आई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही हैं.
यह घटना मुरैना शहर के कोतवाली थाने क्षेत्र के टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में हुई. मंगलवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच एक दो मंजिला मकान में अचानक से जोरदार ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट में तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके से आसपास के दो और मकान भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए. धमाका होते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.
#WATCH राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 2 लोगों की मौत हुई है। 4-5 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है: समीर सौरभ, एसपी मुरैना https://t.co/Mnmvr9l95o pic.twitter.com/G3HE7lnDib
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम ने मलबे से 2 महिलाओं के शव और 4-5 घायल लोगों को बाहर निकाला. पुलिस को आशंका है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ हो सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
#WATCH मध्य प्रदेश: मुरैना में आधी रात को एक विस्फोट में 3 मकान ढह गए। 2 लोगों की मौत हो गई। बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/6mMgRmUrG1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
पुलिस अधीक्षक (SP) समीर सौरभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही स्थिति स्पष्ट होगी. घटना के समय राकेश राठौर का परिवार मकान में मौजूद था, जिसमें उनकी पत्नी विद्या राठौर (55) और पूजा राठौर की मौत हो गई. मकान के पास रहने वाले आकाश राठौर ने बताया कि विस्फोट होते ही चारों ओर धुआं छा गया और मलबा दूर-दूर तक फैल गया.