9 मार्च को भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के देशभर में जश्न मनाया गया. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर के मूह क्षेत्र में हिंसा भड़क गई. जीत के जश्न में कुछ लोगों ने रैली निकाली. रैली में शामिल लोग भारत की जीत का जश्न मना रहे थे, लेकिन अचानक कुछ व्यक्तियों ने रैली पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. इस टकराव के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया.
Also Read
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | Stone pelting incident took place in Mhow; adequate security heightened in the area after several vehicles were torched and vandalised. The incident took place during the victory celebration of team India in #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/497n4Vw8ez
— ANI (@ANI) March 10, 2025
जीत के जश्न की यह रैली मूह के जामा मस्जिद के पास ही गुजर रही थी. तभी लोगों पर पत्थरबाजी होने लगी. इसके बाद दोनों गुटों में टकराव देखने को मिला. आगजनी भी की गई. कुछ दुकान और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. रैली के दौरान यह हिंसा इतनी गंभीर हो गई कि रैली में शामिल लोगों को अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागना पड़ा.
तुरंत की गई पुलिस और सेना की तैनाती
इस हिंसा के बाद महू में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इंदौर शहर और ग्रामीण इलाकों से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. वहीं, महू में सेना की तैनाती पहले से ही थी, क्योंकि यह एक सैन्य छावनी है. हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद सेना को विशेष रूप से तैनात करने की आवश्यकता नहीं पड़ी.
Rioting has erupted in Mhow following a victory parade celebrating India's win in the ICC Champions Trophy final as it went past the Jama Masjid. Stone pelting and arson have left many injured. Indore SP Wasal has reached the spot. Forces have now been deployed. Please stay safe. pic.twitter.com/AGSiYLBgMw
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) March 9, 2025
इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, "स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस घटना की पूरी जानकारी बाद में ली जाएगी, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है."
Violence erupts in #Indore’s #Mhow after #ChampionsTrophy2025 Win!
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) March 9, 2025
Celebratory rally near Jama Masjid allegedly sparked tensions as derogatory slogans & firecrackers disrupted Taraweeh prayers, leading to clashes and arson.
Local reports confirm unrest, but no official… pic.twitter.com/BooF9moCxI
मामले की जांच है जारी
स्थानीय लोगों का कहना है कि रैली के पास आते ही कुछ लोगों ने जानबूझकर उत्पात मचाया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले की पूरी जानकारी सामने लाने की बात की है. फिलहाल, क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, और प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.