menu-icon
India Daily

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही मस्जिद के पास भड़की हिंसा, जश्न मना रहे लोगों पर पत्थरबाजी, की गई आगजनी, सामने आया Video

Clashes at rally in Mhow of Indore after India wins Champions Trophy: मध्य प्रदेश के इंदौर के महू के जामा मस्जिद क्षेत्र से भारत की जीत का जश्न मना रही एक रैली गुजर रही थी. तभी उनपर पत्थरबाजी होने लगीत है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Clashes at rally in Mhow of Indore after India wins Champions Trophy vehicles set on fire stones thr
Courtesy: Social Media

 9 मार्च को भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के देशभर में जश्न मनाया गया. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर के मूह क्षेत्र में हिंसा भड़क गई. जीत के जश्न में कुछ लोगों ने रैली निकाली. रैली में शामिल लोग भारत की जीत का जश्न मना रहे थे, लेकिन अचानक कुछ व्यक्तियों ने रैली पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई. इस टकराव के बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया. 

जीत के जश्न की यह रैली मूह के जामा मस्जिद के पास ही गुजर रही थी. तभी लोगों पर पत्थरबाजी होने लगी. इसके बाद दोनों गुटों में टकराव देखने को मिला. आगजनी भी की गई. कुछ दुकान और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. रैली के दौरान यह हिंसा इतनी गंभीर हो गई कि रैली में शामिल लोगों को अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागना पड़ा.

तुरंत की गई पुलिस और सेना की तैनाती

इस हिंसा के बाद महू में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इंदौर शहर और ग्रामीण इलाकों से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.  वहीं, महू में सेना की तैनाती पहले से ही थी, क्योंकि यह एक सैन्य छावनी है. हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद सेना को विशेष रूप से तैनात करने की आवश्यकता नहीं पड़ी.

इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, "स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस घटना की पूरी जानकारी बाद में ली जाएगी, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है."

मामले की जांच है जारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि रैली के पास आते ही कुछ लोगों ने जानबूझकर उत्पात मचाया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले की पूरी जानकारी सामने लाने की बात की है. फिलहाल, क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, और प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.