MP News: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 4.5 लाख छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने इन सभी छात्रों के लिए मुफ्त में साइकिल देने का ऐलान किया है. सोमवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत जरूरी निर्देश दिए हैं.
निःशुल्क साइकिल आपूर्ति योजना
दूर रहने वाली छात्राओं को होगा फायदा
अधिकारी ने कहा कि इस योजना से उन छात्रों को भी लाभ मिलेगा जो हॉस्टलों में रहती हैं और जिनका स्कूल दो किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है.
साइकिल की गुणवत्ता पर दें ध्यान
अधिकारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे छात्रों को दी जाने वाली साइकिलों की खरीद में उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें.