menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश के 4.5 लाख छात्रों की आईं मौज! सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

प्रदेश सरकार की निःशुल्क साइकिल आपूर्ति योजना के तहत कक्षा 6 और 9 में पहली बार दाखिला लेने वाले पात्र छात्रों को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mohan yadav
Courtesy: @DrMohanYadav51

MP News: मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 4.5 लाख छात्रों को बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने इन सभी छात्रों के लिए मुफ्त में साइकिल देने का ऐलान किया है. सोमवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बाबत जरूरी निर्देश दिए  हैं.

निःशुल्क साइकिल आपूर्ति योजना

प्रदेश सरकार की निःशुल्क साइकिल आपूर्ति योजना के तहत कक्षा 6 और 9 में पहली बार दाखिला लेने वाले पात्र छात्रों को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी. अधिकारी ने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार ने 4.07 छात्रों को इस योजना के तहत फ्री में साइकिल बांटीं थीं.

दूर रहने वाली छात्राओं को होगा फायदा

अधिकारी ने कहा कि इस योजना से उन छात्रों को भी लाभ मिलेगा जो हॉस्टलों में रहती हैं और जिनका स्कूल दो किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है.

साइकिल की गुणवत्ता पर दें ध्यान

अधिकारी ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि वे छात्रों को दी जाने वाली साइकिलों की खरीद में उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें.