menu-icon
India Daily

मध्यप्रदेश: कुएं में जा गिरी बेकाबू हुई मोटरसाइकिल, 4 युवकों की मौत

मध्यप्रदेश के धार जिले में एक बहुत दुखद घटना घटी है, जिसमें एक मोटरसाइकिल के कुएं में गिरने से उस पर सवार चार युवकों की जान चली गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब पौने 12 बजे हुई. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के धार जिले में एक बहुत दुखद घटना घटी है, जिसमें एक मोटरसाइकिल के कुएं में गिरने से उस पर सवार चार युवकों की जान चली गई. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब पौने 12 बजे हुई. यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर छोटी उमरबंद और मुंडला गांव के बीच घटी.

मनावर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि चारों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और जब वे शार्प कट से गुजर रहे थे, तो अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और वे कुएं में गिर गए. इस दुर्घटना में संदीप (19), अनुराग (22), मनीष (20) और रोहन (19) नामक युवकों की मौत हो गई.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: 

चारों युवक एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छोटी उमरबंद से मुंडला गांव लौट रहे थे. इस दुखद हादसे के बाद पुलिस ने शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, और यह हादसा किस कारण हुआ, इसकी पूरी जांच की जा रही है.

यह घटना इलाके में शोक का कारण बन गई है और स्थानीय लोग हादसे के कारणों पर विचार कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने लोगों से इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की है.