menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश के किसान ने जनसुनवाई में मांग लिया हेलिकॉप्टर, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

"अगर आप मेरे खेत का रास्ता नहीं खुलवा सकते, तो मुझे हेलीकॉप्टर ही दिलवा दीजिए, ताकि मैं अपने खेत तक पहुंच सकूं." संदीप की यह अजीबोगरीब मांग सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
MADHYA PRADESH FARMER DEMAND
Courtesy: pinterest

MP Farmer Demand: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक किसान ने जनसुनवाई में ऐसी मांग रख दी, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. किसान ने कलेक्टर साहब से हेलीकॉप्टर मांग लिया. जी हां, आपने सही सुना. दरअसल, सरजना गांव के रहने वाले किसान संदीप पाटीदार पिछले 10 सालों से एक बड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं. उनके खेत तक पहुंचने का रास्ता दबंगों ने बंद कर दिया है.

संदीप ने बताया कि उसने रास्ता खुलवाने के लिए हर जगह गुहार लगाई, यहां तक कि कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. तहसीलदार और पटवारी भी मामला सुलझाने में नाकाम रहे.

संदीप की अजीबोगरीब मांग: 

जब संदीप की समस्या का कोई समाधान नहीं निकला, तो उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर साहब से कहा, "अगर आप मेरे खेत का रास्ता नहीं खुलवा सकते, तो मुझे हेलीकॉप्टर ही दिलवा दीजिए, ताकि मैं अपने खेत तक पहुंच सकूं." संदीप की यह अजीबोगरीब मांग सुनकर वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए.

संदीप ने बताया कि रास्ता बंद होने की वजह से उनकी खेती पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है. उनकी आजीविका खतरे में है. उन्होंने कहा कि वह पिछले 10 सालों से परेशान हैं, लेकिन कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.

यह घटना दिखाती है कि हमारे देश में किसानों को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी उन्हें कितना संघर्ष करना पड़ता है. संदीप की हेलीकॉप्टर वाली मांग एक तरह से सिस्टम पर तंज भी है.