बिजली बचाने के लिए बिना प्रेस किए कपड़े पहनने का प्रण! मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के अनोखे संकल्प का वीडियो हुआ वायरल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस बयान से मध्य प्रदेश में बिजली की कितनी बचत होगी, यह तो भविष्य में ही पता चलेगा. हालांकि, मंत्री के इस कदम ने उन्हें एक बार फिर राजनीतिक सुर्खियों में ला दिया है.
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जो अपने अनोखे बयानों और अजीब अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं. वहीं, एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां इस बार उन्होंने एक ऐसा प्रण लिया है, जिसे लेकर राजनीति में बहस छिड़ गई है. ऊर्जा मंत्री तोमर ने घोषणा की है कि वे एक साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनेंगे, ताकि रोजाना आधा यूनिट बिजली बच सके.
बिजली बचाने के लिए लिया गया निर्णय
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा, “मैं 1 साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनूंगा, ताकि बिजली की बचत हो सके. केवल बेटी की शादी के दिन ही मैं प्रेस किए हुए कपड़े पहनूंगा. उनका यह निर्णय आने वाली पीढ़ी के लिए एक संदेश है कि उन्हें भविष्य में सिलेंडर का वजन अपनी पीठ पर न उठाना पड़े. यह कदम उन्होंने ऊर्जा की बचत के उद्देश्य से उठाया है.
कांग्रेस ने किया तंज,– यह मंत्री की नौटंकी है
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के इस बयान पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने इसे ऊर्जा मंत्री की नौटंकी करार दिया. प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा, "यह मंत्री जी की अगली वेब सीरीज है. वे हमेशा सुर्खियों में रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं. अगर उन्हें बिजली की इतनी चिंता है, तो उन्हें अपनी 10-10 गाड़ियों को छोड़कर साइकिल से चलना शुरू करना चाहिए, इससे वायु प्रदूषण भी कम होगा.