Madhya Pradesh Election Result 2023: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले देश के 5 राज्यों में विधानसभा आयोजित किए गए. इन चुनावों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिहाज से सेमीफाइनल भी माना जा रहा था. हालांकि बीजेपी ने तीनों हिंदी भाषी राज्य में एकतरफा जीत हासिल कर ये साफ कर दिया कि वो लोकसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है.
विधानसभा चुनावों के नतीजों की बात करें तो जिस राज्य ने चुनावी पंडितों को सबसे ज्यादा चौंकाया वो रहा मध्यप्रदेश. यहां पर बीजेपी ने 163 सीटों पर कब्जा जमाया तो वहीं पर कांग्रेस 66 सीटें ही जीत सकी. एक सीट भारतीय आदिवासी पार्टी ने जीती.
मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों पर वोटिंग कराई गई थी. नतीजों में कांग्रेस फ्लॉप दिखी. 16 सीटें तो ऐसी रहीं, जहां कांग्रेस हार-हारते बची. या कह सकते हैं कि बा मुश्किल उसे जीत मिली. इन 16 सीटों पर जीत का अंतर 2500 से कम रहा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर बीजेपी ने इन सीटों पर थोड़ा और जोर लगाया होता तो शायद कांग्रेस 50 सीटों पर ही सिमट सकती थी.
हम जिन 16 सीटों की बात कर रहे हैं उनमे से 9 सीटें ऐसी थी जहां पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को 1 हजार से कम वोटों के अंतर से जीत मिली तो वहीं पर एक सीट पर 1003 वोट से जीत हासिल की. कई सीटें ऐसी भी रही जहां विजेता का नाम घोषित होने से पहले आखिरी राउंड तक सांसे अटकी रहीं. आइए एक नजर उन सीटों पर डालें जहां कांग्रेस के उम्मीदवारों को 2500 से भी कम अंतर से जीत मिली है.
"MP के मन में मोदी"
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 3, 2023
मध्य प्रदेश में बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद भी मोदी जी और भाजपा को मिला।#MPKeMannMeinModi#भगवामय_मध्यप्रदेश pic.twitter.com/yrhs3YoGGC