menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौके पर मौत; कई घायल

MP Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर थाना क्षेत्र में बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
MP Accident

MP Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर थाना क्षेत्र में बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार देर रात सड़क हादसा हो गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है बदनावर थाने के प्रभारी अमित कुशवाह ने बताया कि सड़क पर एक टैंकर रॉन्ग साइड चल रहा था जिसने पहले पिकअप को टक्कर मारी और फिर उसके पीछे चल रही कार को टक्कर मार दी. टैंकर उज्जैन जा रहा था और उल्टी दिशा में चल रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ. 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात करीब 11 बजे हुई. इस दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बदनावर सिविल अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 

पुलिस ने नहीं दी ज्यादा जानकारी:

अधिकारी ने आगे बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और तीनों की हालत गंभीर है. हालांकि, उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया क्योंकि पुलिस टीम मलबे से घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने में व्यस्त थी. अन्य पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार और पिकअप के मलबे में फंसे दो लोगों को बाद में क्रेन की मदद से निकाला गया. 

उन्होंने बताया कि टैंकर चालक दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सीतामऊ थाना क्षेत्र के मंदसौर के निवासी थे. वे कथित तौर पर इंदौर से उज्जैन होते हुए मंदसौर लौट रहे थे. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों और पीड़ितों के शवों को बदनावर सिविल अस्पताल पहुंचाया.

टैंकर चालाक मौके से फरार:

सभी पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है क्योंकि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन टैंकर के नीचे फंस गई और पुलिस के लिए उनकी पहचान तुरंत पता लगाना मुश्किल हो गया. अन्य पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया. इस बीच, कार में सवार चार में से तीन लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों की पहचान करने और फरार टैंकर चालक का पता लगाने के लिए पुलिस जांच जारी है.