menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश के एक घर में लगी आग, पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत

Dewas Fire Incident: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार देर रात एक मकान में भयानक आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना देवास शहर के नयापुरा इलाके में हुई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Dewas Fire Incident

Dewas Fire Incident: मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार देर रात एक मकान में भयानक आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. यह घटना देवास शहर के नयापुरा इलाके में हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जहां से आग लगी और धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इस हादसे में दूसरी मंजिल पर रह रहे दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की दर्दनाक मौत हो गई. दिनेश पेशे से कारपेंटर थे और ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाते थे.

जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका:

आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. हालांकि, शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. देवास के पुलिस अधीक्षक (SP) पुनीत गहलोत ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे पूरे कमरे में धुआं भर गया और चारों की दम घुटने से मौत हो गई.

इससे पहले, इस साल फरवरी में राज्य के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.सूत्रों के अनुसार, विस्फोट इतना बड़ा था कि फैक्ट्री के पास के 50 से अधिक घर इसकी चपेट में आ गए. बताया गया कि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बारूद रखा था, जिसकी वजह से यह धमाका हुआ.