Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां दरिंदों ने एक प्रैग्नेंट महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बना लिया. उसके साथ तीन आरोपियों ने गैंगरेप किया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने सबूतों को मिटाने के लिए महिला को जिंदा जला दिया. पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है. 80 प्रतिशत तक जली महिला अब जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही है. जांच में सामने आया है कि महिला के पति पर भी इलाके की एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इसी मामले में पीड़िता उस महिला के घर गई थी.
ये वारदात मध्य प्रदेश के मुरैना जिला स्थित अंबाह कस्बे के पास चांद का पुरा गांव की है. पीड़िका की उम्र करीब 34 साल बताई गई है. फिलहाल पीड़िता का इलाज ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. अंबाह थाना इंस्पेक्टर आलोक परिहार ने बताया है कि पीड़िता का एक गांव की महिला के साथ विवाद चल रहा था. इसी विवाद को सुलझाने के लिए पीड़िता उस महिला के घर पर गई थी. आरोप है कि विवाद को सुलझाने के बजाय महिला के घर में मौजूद तीन लोगों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप कर दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि महिला की ओर से आई तहरीर के आधार पर, गैंगरेप के बाद तीनों आरोपियों और आरोपी महिला ने पीड़िता पर तेल छिड़कर आग लगा दी. पीड़िता को गाड़ी में अस्पताल ले जाते हुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीड़िता को यह कहते हुए सुना गया है कि पहले उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर आरोपी महिला व तीन लोगों ने उसे आग लगा दी. हालांकि इंडिया डेली लाइव इस बात की पुष्टि नहीं करता है.
टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के पति पर आरोपी महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. अब वह जमानत पर बाहर है. पीड़िता के पति ने पुलिस को ये वीडियो सौंपा है. हालांकि पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं. लेकिन पुलिस ने अभी तक उसका बयान दर्ज नहीं किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.