Delhi Assembly Elections 2025

CM शिवराज ने मुरैना के लोगों दी बड़ी सौगात, बारिश में भीगते हुए बोले- 'बस एक ही बंदा काफी है'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जौरा नगर पंचायत को जल्द ही नगर पालिका बनाने का ऐलान किया. शिवराज की इस घोषणा के बाद वहां लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और सीएम को धन्यवाद दिया.

MP CM Shivraj Singh Chauhan Rain Speech: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लेकर सियासी दल वोटरों तक पहुंच बनाने के लिए एक्टिव मोड में आ चुके हैं. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी राज्य के लोगों को लगातार बड़ी सौगातें दे रहे हैं. अब साएम शिवराज ने मुरैना  के लोगों को बड़ी सौगात दी है.

लोगों को दी सौगात

शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुरैना के जौरा में थे. यहां उन्होंने जौरा नगर पंचायत को जल्द ही नगर पालिका बनाने का ऐलान किया. शिवराज की इस घोषणा के बाद वहां लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और सीएम को धन्यवाद दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान जिस वक्त यहां भाषण दे रहे थे, उसी वक्त जोरदार बारिश भी होने लगी थी. बारिश के बावजूद सीएम शिवराज सिंह ने अपना भाषण जारी रखा. इस दौरान जनता भी उत्साहित होकर उनका भाषण सुनती रही.

 

'बस एक ही बंदा काफी है'

मुख्यमंत्री ने जौरा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि शिवराज जैसा कोई नहीं, बस एक ही बंदा काफी है. जौरा में जब जोरदार बारिश होने लगी तो उन्होंने इसके लिए भगवान महाकाल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से प्रदेश में बरसात नहीं हो रही थी. ये अनोखा संयोग है. जिस वक्त में यहां भाषण दे रहा हूं उसी वक्त जोरदार बारिश हो रही है. ये सब भगवान महाकाल का आशीर्वाद है.

यह भी पढ़ें: भारत का वांटेड आतंकी PoK में ढेर, मस्जिद में मारी गई गोली...नाम था अबू कासिम