menu-icon
India Daily

Madhya Pradesh: सीएम की कमान संभालते ही एक्शन में मोहन यादव, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर फरमान जारी

Mohan Yadav Bans Illegal Loudspeakers: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों समेत अन्य जगहों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को लेकर एक फरमान जारी किया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
Mohan Yadav

हाइलाइट्स

  • धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर CM का फरमान
  • अवैध लाउडस्पीकरों पर सीएम मोहन यादव ने लगाया बैन

Mohan Yadav Bans Illegal Loudspeakers: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद मोहन यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. सीएम की कमान संभालने के बाद मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों समेत अन्य जगहों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को लेकर एक फरमान जारी किया है. सीएम के इस नए फरमान के अनुसार अवैध लाउडस्पीकरों पर बैन लगाया गया है. इसके साथ ही जो वैध लाउडस्पीकर हैं उन्हें भी तय डेसिबल और समय पर संचालित करने की अनुमति दी है.

इन लाउडस्पीकर पर नहीं लगेगा बैन

सीएम मोहन यादव सरकार के आदेश के अनुसार अनियमित एवं अनियंत्रित लाउडस्पीकरों पर यह प्रतिबंध लगाया जाएगा. नियमित एवं नियंत्रित लाउडस्पीकरों के उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. यानी की प्रदेश में वैसे लाउडस्पीकर जो कानून का पालन करते हुए संचालित हो रहे हैं उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा.
 

मांस,अंडे की दुकान को लेकर दिशा-निर्देश

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कुछ बड़े निर्णय लिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि खुले में मांस या अंडे की दुकान चलाने को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इस कैबिनेट में इस सभी दिशा-निर्देश को सख्ती से लागू किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के 19वें सीएम हैं मोहन यादव

मोहन यादव ने आज भोपाल के लाल परेड मैदान में 19वें मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ ली है. प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, योगी आदित्यनाथ, एकनाथ शिंदे, देवेन्द्र फड़णवीस, पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेता मौजूद रहे.