Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल यानी मंगलवार को नव नियुक्त मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक. मंगलवार को सुबह 11 बजे सीएम मोहन यादव की मंत्रियों के साथ पहली बैठक बुलाई गई है. इस बैठक के दौरान प्रदेश के विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
मंगलवार को होने वाली मोहन सरकार की बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान प्रदेश के विकास और सरकार की योजनाओं की चर्चा की जाएगी. जानकारी के अनुसार इस बैठक के दौरान पीएम मोदी के वादों और गारंटी को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली थी. इसके बाद बीजेपी की ओर से 13 दिसंबर को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रुप में मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री के रुप में राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा ने पद की शपथ ली थी.
सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ लेने के बाद उसी दिन मोहन सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई थी और अब आज मंत्रिमंडल का का विस्तार हुआ. आपको बताते चलें, आज यानी सोमवार को 18 विधायकों ने कैबिनेट और 10 विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ लिया है.