मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर से प्रदेश की महिलाओं को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. सीएम डॉ. मोहन यादव आज लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी करने जा रहे हैं. योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1576 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी.
मध्य प्रदेश बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त जारी करने की जानकारी दी गई है. पोस्ट में लिखा है- 'आ रही है बहनों के खुशियों की 10 तारीख... "लाड़ली बहना योजना" के माध्यम से सवा करोड़ से अधिक बहनों के जीवन को आत्मविश्वास से भर रही प्रदेश भाजपा सरकार।''
आ रही है बहनों के खुशियों की 10 तारीख...
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) February 10, 2024
"लाड़ली बहना योजना" के माध्यम से सवा करोड़ से अधिक बहनों के जीवन को आत्मविश्वास से भर रही प्रदेश भाजपा सरकार। pic.twitter.com/CjjJCQCYVe
हर बहन के खाते में आएंगे 1250 करोड़
लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों के खाते में आज 1250 रुपए डाले जाएंगे. लाड़ली बहना योजना की यह 9वीं किस्त होगी. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने द्वितीय अनुपूरक बजट 2023-24 के लिए कुल 30,265.15 करोड़ का प्रावधान रखा है. बजट में लाड़ली बहना योजना के लिए 1648 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना
गौरतलब है कि लाड़ली बहना योजना को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में शुरू किया था. योजना के तहत 21 से 60 साल तक की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाने का ऐलान हुआ था, हालांकि बाद में इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था. यह राशि हर महीने की 10 तारीख को जारी की जाती है.
यह भी देखें