MP Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में अब से थोड़ी देर बाद 28 विधायक मोहन सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें 18 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री और 4 अन्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं. मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ पुराने चेहरों को भी जगह दी गई है. आपको बताते चलें, मंत्रियों की शपथ से पहले सीएम मोहन यादव ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की है.
मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव जी की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार. उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि नई सरकार संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद सीएम के नाम को तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. कई बैठकों के बाद बीजेपी ने 13 दिसंबर को मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी. उनके साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी और अब कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.