Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) कांग्रेस पर हमलावर है तो वहीं कांग्रेस (Congress) भी बीजेपी को घेरने का कोई मोका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि 'कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आपस में आक्रोश निकाल रहे हैं. कमलनाथ जी समझ गए कि आक्रोश किसके खिलाफ है, इसलिए उन्होंने पोस्टर से दिग्विजय सिंह को ही निकाल दिया. मिस्टर बंटाधार खुद कहते हैं कि मैं जाऊंगा तो वोट नहीं मिलेंगे.'
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ''मुझे आश्चर्य होता है कि जिनका नेता पहियों वाले सूटकेस को सिर पर लेकर चलता हो, उस पार्टी का क्या भविष्य होगा.'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''कमलनाथ 2019 में आए, तो उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दीं. कमलनाथ जी, जब सनातन धर्म का अपमान होता है तो आप मौनी बाबा बन जाते हैं और जब वोट चाहिए होते हैं तो आप ढोंगी बाबा बन जाते हैं. सनातन धर्म का अपमान आपके गठबंधन के साथी कर रहे हैं और आप चुप हैं. जनता का आक्रोश आपके खिलाफ होगा. आप और आपकी पार्टी कहीं की नहीं रहेगी.''
इस बीच बात करें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की तो उन्होंने कहा, ''जिस तरह के हालात आज मध्य प्रदेश में है, वो मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखे. ये वक्त मध्य प्रदेश के भविष्य को बचाने का है. झंडा उठाना, नारे लगाना तो ठीक है लेकिन हमें समझना होगा कि आज हमारी क्या जिम्मेदारी है. आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है. शिवराज सिंह की घोषणा और झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है.''
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh के CM भूपेश बघेल का सुकमा और कोंडागांव दौरा होगा खास, देंगे करोड़ों की सौगात