menu-icon
India Daily

MP Elections: पीएम मोदी का सियासी वार, बोले 'कांग्रेस के लिए अपना स्वार्थ सर्वोपरि, मोदी की गारंटी मतलब...'

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश के नीमच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की इस मिट्टी को धोखा देने का काम कर रही है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
MP Elections: पीएम मोदी का सियासी वार, बोले 'कांग्रेस के लिए अपना स्वार्थ सर्वोपरि, मोदी की गारंटी मतलब...'

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में 240 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले सियासी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नीमच में चुनावी रैली को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर सियासी वार किए. उन्होंने कहा कि नीमच (Neemuch) का हमारी स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान है. कांग्रेस देश की इस मिट्टी को धोखा देने का काम कर रही है.

'कांग्रेस ने समाज को बांटने का काम किया'

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी. आज मैं देख रहा हूं कि मोदी की गारंटी से भी ज्यादा मजबूत गारंटी मध्य प्रदेश के लोगों की गारंटी है. उन्होंने गारंटी दी है, सरकार बनाने की.' पीएम ने कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस ने हमेशा समाज को बांटने का काम किया है. फूट डालो और राज करो की नीति पर चली है...आजादी के समय राष्ट्र निर्माण का जो जज्बा था वो कांग्रेस ने एक परिवार की भक्ति में कुचल कर रख दिया.

 

'कांग्रेस के लिए अपना स्वार्थ सर्वोपरि'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जैसे रिवर्स गियर में चलने वाली गाड़ी हमें पीछे ले जाती है, वैसे ही कांग्रेस भी रिवर्स गियर की एक्सपर्ट है. कांग्रेस सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है. कांग्रेस की हर योजना, हर पॉलिसी देश को पीछे ले जाने वाली होती है. कांग्रेस के लिए देश नहीं बल्कि उसका अपना स्वार्थ सर्वोपरि रहता है.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मेरी मूर्खता से सीएम बने थे जीतनराम'...अब नीतीश के बयान पर मांझी ने किया पलटवार

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें