menu-icon
India Daily

MP Assembly Election: कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, BJP ने कसा तंज...बता दिया 'झूठ पत्र'

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ पत्र बताया है.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
MP Assembly Election: कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, BJP ने कसा तंज...बता दिया 'झूठ पत्र'

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस की तरफ से इस घोषणा पत्र को 'वचन पत्र' नाम दिया गया है. अब कांग्रेस के वचन पत्र पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने कांग्रेस के वादों को झूठ का पुलिंदा बताया है.

'भरोसा नहीं करेगी जनता'

कांग्रेस के घोषणापत्र पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह कांग्रेस का वचन पत्र नहीं, झूठ पत्र है. 5 साल पहले भी उन्होंने 900 से ज्यादा वचन दिए थे लेकिन 5 भी पूरे नहीं किए...आज फिर इन्होंने महाझूठ पत्र प्रस्तुत कर दिया लेकिन जनता इस पर भरोसा नहीं करेगी क्योंकि जनता जानती है कि भाजपा जो कहती है वह करती है."

 

शिवराज ने किया जीत का दावा

सीएम शिवराज ने ये भी कहा कि कांग्रेस फिर लेकर आई झूठे वचनों का पुलिंदा है. लेकिन सच तो यह है कि...भाजपा के जनकल्याण और विकास के आगे कांग्रेसियों के झूठ वचन और वादे नहीं टिकेंगे. जनता इन्हें जवाब देगी. भाजपा फिर जीतेगी और भरपूर बहुमत से जीतेगी.  क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं.

पूरा नहीं किया वादा

कांग्रेस के घोषणापत्र पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "कांग्रेस का वचन पत्र झूठ का पुलिंदा है. पहले भी वे किसानों, बेरोजगार युवाओं को लेकर वादा कर चुके हैं लेकिन उन्होंने उसे पूरा नहीं किया. उनके वचन पत्र को मध्य प्रदेश की जनता झूठ ही मानेगी."

 

कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी

कांग्रेस का वचन पत्र जारी करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि युवाओं के लिए 2 लाख पदों पर भर्ती करेंगे. ग्रामीण स्तर पर एक लाख पद सृजित किए जाएंगे. उद्योग का एमपी में हब बनाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि 25 लाख रुपए तक बीमा देंगे. समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1200 रुपए देंगे. मेरी बेटी रानी योजना के तहत जन्म से लेकर विवाह तक 2 लाख रुपए देंगे. इसके साथ कांग्रेस लोगों को 9 गारंटी देगी. इसमें जल, खाद्य, न्याय, रोजगार, आवास समेत अन्य गारंटियां शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: MP में कपड़ा फाड़ सियासत, कमलनाथ बोले- 'दिग्विजय और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़िए...' BJP ने वायरल किया VIDEO

MP Assembly Election: कांग्रेस ने जारी किया वचन पत्र, लगाई वादों की झड़ी...बनेगी IPL टीम खरीदा जाएगा गोबर

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें