Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) में घमासान मच गया है. उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बागवत और विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं. इस बीच बीजेपी से कांग्रेस में आए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट अंतिम समय से काटने पर विवाद छिड़ गया है. इस पूरे मामले पर भड़के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की और पार्टी के फैसले का विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस नेता रघुवंशी के समर्थकों को कमलनाथ ने दो टूक जवाब दे दिया.
भोपाल में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवपुरी जिले से आए असंतुष्टों से कहा, आप लोग यहां गदर मत कीजिए. दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के पास जाइए और उनके कपड़े फाड़िए. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में वीरेंद्र रघुवंशी समर्थकों से कमलनाथ बोलते हुए दिख रहे हैं कि इस बारे में अब वो दिग्विजय सिंह और उनके विधायक बेटे जयर्वधन सिंह से बात करें.
बीजेपी ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस पर सियासी वार किया है. वीडियो को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एमपी बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने तंज कसते हुए लिखा, "दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..." अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गए. खैर आप कर भी ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा.
इस बीच पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोशल साइट एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, "आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..." ''ये हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता. कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती.''
"आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए..."
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbhatiabjp) October 17, 2023
यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता
कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती#MadhyaPradeshElection2023 pic.twitter.com/oNNsQutqdy
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. दिग्विजय सिंह एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद्व दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्यपूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं.
यह भी पढ़ें: MP Assembly Election: मुस्लिम समुदाय के हाथ लगी मायूसी! विधानसभा चुनाव में मिल रही भागीदारी?...जानें हकीकत