Champions Trophy 2025

MP Election 2023: उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस में मंथन, 15 सितंबर तक जारी हो सकती है पहली सूची

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने है. चुनाव को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा.

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लोकर कांग्रेस (Congress) पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. उम्मीदवार का चयन करने के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को भोपाल (Bhopal) में होगी. शुक्रवार देर शाम कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सदस्य अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरि उलका भोपाल पहुंचे. बैठक में प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल होंगे. कांग्रेस 15 सितंबर तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है.

ऐसे होगा प्रत्याशी का चुनाव

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक में जिला समेत शहर कांग्रेस इकाइयों के अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को बुलाया गया है. इनसे सीलबंद लिफाफे में दावेदारों के नाम, दावेदारी का आधार, जाति-उप जाति की जानकारी मांगी गई है. बैठक में सभी से प्रत्याशियों के बारे में उनकी राय ली जाएगी, इसके बाद अगले तीन दिन तक ब्लाक अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करके उनका पक्ष लिया जाएगा.

ये होंगे शामिल

स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में समिति के सदस्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष भाग लेंगे. सूत्रों का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ अलग से भी बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें: भारत के आदित्य L-1 मिशन का काउंटडाउन शुरू, उत्तराखंड में सूर्य नमस्कार तो वाराणसी में किया गया हवन