India Daily

11 साल की मूक बधिर नाबालिग लड़की का रेप...फिर किया मर्डर, 22 सालों में दो युवतियों के साथ बलात्कार करने वाला गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक ने 11 साल की मूक बधिर अनाथ लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर बुरी तरह उसका मर्डर कर पास के जंगल में फेक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Madhya Pradesh
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 11 साल की मूक बधिर अनाथ लड़की के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने रमेश खाती नामक एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर पिछले 22 सालों में दो युवतियों के साथ बलात्कार करने के आरोप हैं, और एक मामले में वह बरी भी हो चुका है.

बता दें की पीड़िता 1 फरवरी की रात को अपने घर से लापता हो गई थी. बाद में, उसे घर के पास के जंगल में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया. छह दिनों तक इलाज चलने के बाद, 8 फरवरी को भोपाल के अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मौत के बाद डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसके साथ बलात्कार हुआ था और उसके निजी अंगों में गंभीर चोटें आई थीं.

पुलिस की कार्रवाई

इस घटना के बाद, पुलिस ने नौ जिलों और कई रेलवे स्टेशनों पर तेजी से तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने सावधानीपूर्वक जांच के बाद रमेश खाती को गिरफ्तार किया. पुलिस को एक महत्वपूर्ण सुराग तब मिला, जब नरसिंहगढ़ बस स्टैंड पर लाल शॉल और नीले-काले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया. एक ऑटो-रिक्शा चालक ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध घटना के दिन शाम 6 बजे के आसपास कुरावर बस स्टैंड से आया था. इससे पुलिस अकोदिया पहुंची, जहां संदिग्ध का घर था. पुलिस को पता चला कि वह कुंभ मेले में गया था.

पुलिस ने तेजी से जलाया तलाशी अभियान

पुलिस ने छह दिनों तक उज्जैन, शाजापुर, रतलाम और 17 रेलवे स्टेशनों सहित अलग अलग स्थानों पर छापे मारे. सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच पड़तार की गई और प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध की कैमरे में पहचान भी की गई. पुलिस ने उसकी हर हरकत पर नजर रखी. हालांकि संदिग्ध ने बार-बार अपनी जगह बदलकर भाग निकलने की पूरी कोशिश की, लेकिन राजगढ़ पुलिस के हाई-टेक निगरानी और खुफिया नेटवर्क ने लगातार नजर रखी.

पुलिस ने 136 सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की, 79 व्यक्तियों की पहचान की और 700 से अधिक मोबाइल नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया.

अपराधी का इतिहास

राजगढ़ जिले के एसपी आदित्य मिश्रा ने मीडिया का एक बातचीत में बताया कि रमेश खाती एक सीरियल अपराधी है, जिसका अपराध करने का तरीका एक जैसा है. 2003 में उसे पांच साल की बच्ची से बलात्कार करने का दोषी पाया गया और उसे 10 साल जेल की सजा हुई. 2014 में रिहा होने पर उसने सीहोर जिले में आठ साल की बच्ची से बलात्कार किया. निचली अदालत ने शुरू में उसे मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन 2019 में हाई कोर्ट ने तकनीकी आधार पर उसे बरी कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि पीड़िता के पिता पहचान परेड के दौरान मौजूद थे. इस बरी किए जाने के खिलाफ अपील फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.