लखनऊ PGI में भीषण आग; ऑपरेशन थिएटर में वेंटिलेटर फटने से हुआ हादसा, दो मरीजों की मौत
हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं. हादसे के बाद अस्पताल में दहशत फैल गई, जिसके बाद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पीजीआई के ऑपरेशन थिएटर में वेंटिलेटर से से भीषण आग लग गई. बताया गया है कि हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि कुछ लोग घायल भी बताए गए हैं. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं. हादसे के बाद अस्पताल में दहशत फैल गई, जिसके बाद सभी मरीजों को बाहर निकाला गया.
दोपहर में दो बजे लगी आग
जानकारी के मुताबिक ये हादसा दोपहर में करीब 2 बजे हुआ. बताया गया है कि अचानक ऑपरेशन थिएटर से धुआं निकलने लगा. इसके बाद बिल्डिंग में भगदड़ मच गई. अस्पताल कर्मियों ने आनन-फानन में मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकालने का काम शुरू किया. वहीं सूचना पर इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई.
एक शख्स की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
ओटी में आग लगने के बाद झुलसे महिला और बच्चे की मौत हो गई है. दोनों को ऑपरेशन के लिए यहां लाया गया था, जबकि लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. उन्हें दूसरे बार्ड में शिफ्ट किया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ. इसके बाद वेंटिलेटर फट गया. हादसे की सूचना पर डीआई भी मौके पर पहुंच गए हैं.
डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश
उधर हादसे को लेकर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आग लगने का कारणों का पता लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. डिप्टी सीएम ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है. कहा है कि सरकार पीड़ित परिवार वालों के साथ है.