Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस इस समय अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है और इसी फेहरिस्त में उसने गुरुवार को अपनी 13वीं लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में गुजरात की सुरेंद्र नगर, जूनागढ़ और वडोदरा सीट के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में कांग्रेस पार्टी अंदरूनी कलह से गुजर रही है जिसके चलते उसकी पार्टी के कई नेताओं ने हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. ऐसा करने वालों में गुजरात का राज्य भी आगे था. ऐसे में लगातार बैकफुट पर चल रही कांग्रेस को केंद्रीय मंत्री परसोत्तमभाई रूपला के विवादित बयान से मचे बवाल के चलते वापसी करने का अच्छा मौका मिला और पार्टी ने इसे भुनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
जानें क्या है रूपला पर विवाददरअसल सोशल मीडिया पर 23 मार्च को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें रूपला एक कार्यक्रम में रजवाड़ों पर विवादित टिप्पणी करते नजर आए. उन्होंने कहा कि राज करने वालों में सिर्फ अंग्रेज नहीं थे बल्कि पहले के राजा और रजवाड़ों ने भी यही किया, हमें सताने और परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. राजाओं ने अत्याचारी अंग्रेजों के साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों को गोरों के साथ ब्याहा, लेकिन हमारा रुखी (दलित) समुदाय टस से मस न हुआ. हमने न तो धर्म बदला और न ही अंग्रेजों से दोस्ती की, हम पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ पर हमने घुटने नहीं टेके.
परसोत्तमभाई रूपला के इस बयान के बाद गुजरात के क्षेत्रीय संगठनों में काफी गुस्सा है और वो उनके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल राज्यसभा से सांसद परसोत्तमभाई रूपला के विरोध के बीच कांग्रेस ने वडोदरा से जसपाल सिंह पढियार को टिकट दिया है जो कि राजपूत समाज से आते हैं. कांग्रेस परसोत्तमभाई रूपला के खिलाफ चल रहे विरोध का फायदा लोकसभा चुनाव में उठाना चाहती है और यही वजह है कि उसने राजपूत समाज के नेता को टिकट देने की चाल चली है.
अब तक कितने उम्मीदवार उतार चुकी है कांग्रेसकांग्रेस की ओर से जारी की लिस्ट में सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पडियार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक 235 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने इससे पहले 12 अलग-अलग लिस्ट में कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया था. 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहले चरण के मतदान में शामिल राज्यों के ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
कब आएगा कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्रकांग्रेस ने अब तक जब भी लिस्ट जारी की है तो उसने पांच न्याय और 25 गारंटी की बात की है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस की ओर से जो भी घोषणा पत्र जारी होगा उसमें वादे इसी के इर्द-गिर्द होंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने बताया है कि शुक्रवार 5 अप्रैल को वो राहुल गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव का मेनिफेस्टो रिलीज करेंगे.