Jaipur Accident: जयपुर में एक बड़ा हादसा हुआ, जब पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई. इस हादसे में 40 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. एक यात्री बस भी इस आग में फंस गई, जिससे उसमें सवार 7 लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 5 मृतक और 37 घायल लोग पहुंचे हैं.
घटना के चश्मदीद सुनील ने बताया कि वे राजसमंद से जयपुर आ रहे थे जब अचानक उनके पास एक विस्फोट हुआ और चारों ओर आग फैल गई. उन्होंने बताया कि बस का मुख्य दरवाजा लॉक था, लेकिन वे खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे. कुछ लोग अंदर ही फंस गए थे और जल गए. राहत कार्य जारी था. दमकल और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
40 गाड़ियां आग की चपेट में
जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस हादसे में 40 गाड़ियां आग की चपेट में आईं. दमकल की 20-22 गाड़ियां घटनास्थल पर थीं और आग पर काबू पाने में ढाई घंटे से अधिक का समय लगा. हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ. घटनास्थल पर आग के कारण करीब एक किलोमीटर तक तबाही फैल गई थी.
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार द्वारा मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये तथा घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त,…
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायल व्यक्तियों का हाल जानने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को राहत कार्य जारी रखने और घायलों की देखभाल करने के निर्देश दिए.