menu-icon
India Daily

पहले  LPG और CNG ट्रकों में हुई टक्कर, फिर सवारी से भरी बस में लगी आग, जयपुर हादसे के चश्मदीद ने बताया अग्निकांड का मंजर 

जयपुर में एक्सीडेंट और अगलगी की घटना में बड़ी जानकारी सामने आई है. आग की तबाही से बचे एक चश्मदीद ने इस घटना के बारे में डिटेल में बताया है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Jaipur accident
Courtesy: x

Jaipur Accident: जयपुर में एक बड़ा हादसा हुआ, जब पेट्रोल पंप के पास LPG और CNG ट्रकों में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई. इस हादसे में 40 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. एक यात्री बस भी इस आग में फंस गई, जिससे उसमें सवार 7 लोग जिंदा जल गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 5 मृतक और 37 घायल लोग पहुंचे हैं.

घटना के चश्मदीद सुनील ने बताया कि वे राजसमंद से जयपुर आ रहे थे जब अचानक उनके पास एक विस्फोट हुआ और चारों ओर आग फैल गई. उन्होंने बताया कि बस का मुख्य दरवाजा लॉक था, लेकिन वे खिड़की तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे. कुछ लोग अंदर ही फंस गए थे और जल गए. राहत कार्य जारी था. दमकल और एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

40 गाड़ियां आग की चपेट में

जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने बताया कि इस हादसे में 40 गाड़ियां आग की चपेट में आईं. दमकल की 20-22 गाड़ियां घटनास्थल पर थीं और आग पर काबू पाने में ढाई घंटे से अधिक का समय लगा. हादसा जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे हुआ. घटनास्थल पर आग के कारण करीब एक किलोमीटर तक तबाही फैल गई थी. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और घायल व्यक्तियों का हाल जानने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को राहत कार्य जारी रखने और घायलों की देखभाल करने के निर्देश दिए.