menu-icon
India Daily

"मोहब्बत दिल में रहती है दुकान में नहीं" नफरत की दुकान पर BJP का करारा पलटवार

BJP vs Congress: बीजेपी ने अपने ट्वीटर पर एक गाना शेयर किया है. इस गाने के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. इस गीत के बोल "मोहब्बत दिल में रहती है दुकान में नहीं ये तो कमाई जाती है बिकती नहीं"

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
"मोहब्बत दिल में रहती है दुकान में नहीं" नफरत की दुकान पर BJP का करारा पलटवार

नई दिल्ली: संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीते दिनों संसद में पीएम मोदी ने सदन में बोलते हुए विपक्ष दलों पर जमकर निशाना साधा है. इसी बीच बीजेपी ने अपने ट्वीटर पर एक गाना शेयर किया है. इस गाने के जरिए बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा है. इस गीत के बोल "मोहब्बत दिल में रहती है दुकान में नहीं ये तो कमाई जाती है बिकती नहीं"

बीजेपी की ओर से ट्वीटर पर जारी किए गए इस वीडियो में पीएम मोदी के संसद में दिए गए भाषण के भी हिस्से को जोड़ा गया है.वीडियो में पीएम मोदी के उस भाषण को दिखाया गया है जिसमें वह कांग्रेस पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम ने कहा "ये है लूट की दुकान, इसमें नफरत है, घोटाले हैं और मन काले हैं"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक नारा दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वे नफरत के बाजार में प्यार बेचने वाली एक दुकान खोलना चाहते हैं. जिसके बाद बीजेपी ने इस गाने के जरिए कांग्रेस पार्टी को करारा जवाब दिया है.

"ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन"

पीएम मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव चर्चा में बोलते हुए कहा था कि "ये इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. हर कोई पीएम बनना चाहता है. इस गठबंधन ने ये भी नहीं सोचा कि किस राज्य में आपका किससे कैसा कनेक्शन है.बंगाल में आप TMC और कम्यूनिस्ट पार्टी के खिलाफ हैं. दिल्ली में साथ हो गए. केरल के वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ की, उसके साथ दिल्ली में इन्होंने हाथ मिला लिया. बाहर से लेबल तो बदल लेंगे लेकिन पुराने पापों का क्या होगा. आप जनता से ये पाप नहीं छिपा सकते. अभी हालात ऐसे हैं तो हाथों में हाथ हैं जहां हालात बदले तो छुरियां निकल जाएंगी"

यह भी पढ़ें: राज्यसभा से सस्पेंड होने के बाद आप सांसद राघव चड्ढा का बड़ा बयान, "आपकी चुनौतियों से डरता नहीं अंत तक लड़ूगा"