Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भाजपा का चुनाव चिन्ह 'कमल' 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी का उम्मीदवार है. नई दिल्ली के भारत मंडपम में हो रहे बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसकी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया.
पीएम मोदी ने इस मौके पर बीजेपी के 370 सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य को भी कार्यकर्ताओं के सामने रखा. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी 370 सीटों पर जीत हासिल करके जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुर्खजी को सच्ची श्रद्धांजलि देगी. उन्होंने ताउम्र जम्मू कश्मीर के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 में शामिल विशेष प्रावधानों का विरोध किया. यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर को स्वतंत्र और स्वायत्त राज्य का दर्जा देता था.
यह खबर अभी अपडेट की जा रही है...