'भगवान राम सोच रहे होंगे कि..', राजौरी में जवानों की मौत और अयोध्या जाने पर ये क्या बोल गए कपिल सिब्बल?

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों हमले में मारे गए पांच सैनिकों को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों हमले में मारे गए पांच सैनिकों को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इस घटना को लेकर कहा कि भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरे लोगों को क्या हुआ है. 

भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरी प्रजा को क्या हो गया? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने लिखा "राजौरी और पुंछ में सेना की पूछताछ के दौरान 3 नागरिकों की मौत और 5 घायल अस्पताल में पड़े हैं. भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरी प्रजा को क्या हो गया है! भगवान राम को आश्चर्य क्यों हो रहा होगा यही एकमात्र कारण नहीं है? वह पूजनीय हैं लेकिन उनके उपदेश उन लोगों द्वारा खो दिए गए हैं जो उनका आदर करते हैं!"

जानें आतंकवादियों ने घटना को कैसे दिया अंजाम? 

पुंछ जिले में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है जबकि डेरा की गली के जंगली इलाके में तलाशी अभियान जारी है, जहां पिछले हफ्ते सीमा पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के वन क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए थे. दरअसल 21 दिसंबर को दोपहर करीब 3.45 बजे, ऑपरेशनल साइट पर सैनिकों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें हमारे पांच जवान शहीद हो गए.