नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों हमले में मारे गए पांच सैनिकों को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इस घटना को लेकर कहा कि भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरे लोगों को क्या हुआ है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने लिखा "राजौरी और पुंछ में सेना की पूछताछ के दौरान 3 नागरिकों की मौत और 5 घायल अस्पताल में पड़े हैं. भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरी प्रजा को क्या हो गया है! भगवान राम को आश्चर्य क्यों हो रहा होगा यही एकमात्र कारण नहीं है? वह पूजनीय हैं लेकिन उनके उपदेश उन लोगों द्वारा खो दिए गए हैं जो उनका आदर करते हैं!"
Rajouri and Poonch
— Kapil Sibal (@KapilSibal) December 26, 2023
After Army interrogation
3 civilians dead
5 injured, lying in hospital
Lord Ram must be wondering what’s happened to my people !
Not the only reason why Lord Ram must be wondering ?
He is revered
but
His precepts are lost by those who revere Him !
इससे पहले कपिल सिब्बल ने उन लोगों पर कटाक्ष किया जिन्होंने राम मंदिर निर्माण पर उनके रुख पर सवाल उठाया था. वरिष्ठ वकील सिब्बल ने कहा कि जो लोग भगवान राम के बारे में बोलते हैं, वे उनके चरित्र को आत्मसात नहीं करते हैं. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि यह पूरा मामला दिखावा है. बीजेपी राम के बारे में बात करती हैं लेकिन उनका आचरण, उनका चरित्र कहीं भी भगवान राम के करीब नहीं है. सच्चाई, सहनशीलता, त्याग और दूसरों के प्रति सम्मान भगवान राम के कुछ लक्षण हैं लेकिन वे इसके ठीक विपरीत करते हैं और कहते हैं कि हम राम का महिमामंडन कर रहे हैं. मेरे दिल में तो राम हैं, मैं कोई दिखावे के लिए काम नहीं करता हूं.
#WATCH | On the opposition's stance on the Ram Temple, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "This whole issue is a show-off. They (BJP) talk about Ram but their behaviour, their character are nowhere close to Lord Ram's. Truthfulness, tolerance, sacrifice, and respect for others are… pic.twitter.com/ufpBBLkpew
— ANI (@ANI) December 25, 2023
पुंछ जिले में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है जबकि डेरा की गली के जंगली इलाके में तलाशी अभियान जारी है, जहां पिछले हफ्ते सीमा पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के वन क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए थे. दरअसल 21 दिसंबर को दोपहर करीब 3.45 बजे, ऑपरेशनल साइट पर सैनिकों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें हमारे पांच जवान शहीद हो गए.