menu-icon
India Daily

'भगवान राम सोच रहे होंगे कि..', राजौरी में जवानों की मौत और अयोध्या जाने पर ये क्या बोल गए कपिल सिब्बल?

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों हमले में मारे गए पांच सैनिकों को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
Kapil Sibal

हाइलाइट्स

  • राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
  • भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरी प्रजा को क्या हो गया? 

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों हमले में मारे गए पांच सैनिकों को लेकर सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इस घटना को लेकर कहा कि भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरे लोगों को क्या हुआ है. 

भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरी प्रजा को क्या हो गया? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने लिखा "राजौरी और पुंछ में सेना की पूछताछ के दौरान 3 नागरिकों की मौत और 5 घायल अस्पताल में पड़े हैं. भगवान राम सोच रहे होंगे कि मेरी प्रजा को क्या हो गया है! भगवान राम को आश्चर्य क्यों हो रहा होगा यही एकमात्र कारण नहीं है? वह पूजनीय हैं लेकिन उनके उपदेश उन लोगों द्वारा खो दिए गए हैं जो उनका आदर करते हैं!"

'भगवान राम के बारे में बोलने वाले नहीं करते चरित्र को आत्मसात'

इससे पहले कपिल सिब्बल ने उन लोगों पर कटाक्ष किया जिन्होंने राम मंदिर निर्माण पर उनके रुख पर सवाल उठाया था. वरिष्ठ वकील सिब्बल ने कहा कि जो लोग भगवान राम के बारे में बोलते हैं, वे उनके चरित्र को आत्मसात नहीं करते हैं. रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि यह पूरा मामला दिखावा है. बीजेपी राम के बारे में बात करती हैं लेकिन उनका आचरण, उनका चरित्र कहीं भी भगवान राम के करीब नहीं है. सच्चाई, सहनशीलता, त्याग और दूसरों के प्रति सम्मान भगवान राम के कुछ लक्षण हैं लेकिन वे इसके ठीक विपरीत करते हैं और कहते हैं कि हम राम का महिमामंडन कर रहे हैं. मेरे दिल में तो राम हैं, मैं कोई दिखावे के लिए काम नहीं करता हूं.

जानें आतंकवादियों ने घटना को कैसे दिया अंजाम? 

पुंछ जिले में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है जबकि डेरा की गली के जंगली इलाके में तलाशी अभियान जारी है, जहां पिछले हफ्ते सीमा पार से भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था. जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के डेरा की गली के वन क्षेत्र में बीते गुरुवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए थे. दरअसल 21 दिसंबर को दोपहर करीब 3.45 बजे, ऑपरेशनल साइट पर सैनिकों को ले जा रहे सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई. जिसमें हमारे पांच जवान शहीद हो गए.