BJP Candidate list: भारतीय जनता पार्टी अपने दिल्ली स्थित मुख्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है जिसमें उसने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इस लिस्ट पर सभी की नजरें हैं जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई बड़े नामों के होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बीजेपी ने जो पहली लिस्ट जारी की है उसमें 195 नामों का ऐलान किया गया जिसमें 28 महिलाओं, 50 से कम उम्र वाले 47 युवाओं, अनुसूचित जाति के 17 उम्मीदवार, अनसूचित जनजाति के 18 उम्मीदवार और पिछड़ा वर्ग के 57 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम रिलीज किया गया है उनके नामों पर चर्चा के लिए 29 फरवरी को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे और यह बैठक रात 8 बजे से लेकर सुबह करीब 4 बजे तक चली थी.