menu-icon
India Daily

लोकसभा स्पीकर ने पटना के DM और SSP को दिल्ली किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला

Bihar News: बिहार के पटना में बीते महीने हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 30 अगस्त को पटना के डीएम और एसएसपी को दिल्ली तलब किया है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
लोकसभा स्पीकर ने पटना के DM और SSP को दिल्ली किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: बिहार के पटना में बीते महीने हुए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 30 अगस्त को पटना के डीएम और एसएसपी को दिल्ली तलब किया है. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की शिकायत के आधार पर दोनों अधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है. 

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दी शिकायत
लोकसभा स्पीकर को दी गई शिकायत में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा था कि पटना में हुए लाठीचार्ज के दौरान उनकी हत्या की साजिश रची गई थी. आपको बता दें, पटना में हुए लाठीचार्ज के दौरान बिहार पुलिस ने उनकी पिटाई की थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. संसद की प्रिविलेज कमिटी ने बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को भी उनका पक्ष रखने के लिए बुलाया है. 

ये भी पढ़ें: डेटा रिलीज करने पर रोक लगेगी या नहीं? बिहार में जाति गणना पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

डीएम और एसएसपी दिल्ली तलब
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा स्पीकर को दी गई शिकायत में अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले का जिक्र किया. इस शिकायत के आधार पर स्पीकर ओम बिरला ने पटना के डीएम और एसएसपी को दिल्ली तलब किया है. लोकसभा स्पीकर के इस एक्शन के बाद केंद्र और बिहार सरकार के बीच एक बार फिर तनातनी देखने को मिल सकती है.

क्या है पूरा मामला
बिहार में पिछले महीने 13 तारीख को बीजेपी से शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सड़क से संसद तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था. इस दौरान बिहार में चल रहे विधानसभा में बीजेपी ने पहले हंगामा किया और फिर  वॉकआउट करने के बाद एक रोष मार्च निकाला.  इसी दौरान पुलिस ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस छोड़ने से लेकर पानी की बौछार तक की. पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच जारी इस संघर्ष में बीजेपी के एक नेता की मौत हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: Bihar News: 'कोकोनट पार्क' के नाम से जाना जाएगा 'अटल पार्क', मंत्री तेज प्रताप यादव ने बदला नाम