Lok Sabha Monsoon Session: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद 18 लोकसभा का पहला सत्र यानी मानसून सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है. इसमें सोमवार को पहले 2 दिन नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर के की शपथ दिलाएंगी. इसके बाद महताब संसद भवन में सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू करेंगे.
माना जा रहा है विपक्ष NEET पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इसके साथ ही ये सत्र हंगामेदार नजर आ सकता है. इंडिया ब्लॉक के नेता आज सुबह संसद परिसर में एक साथ जुटेंगे और सत्र के पहले दिन एक साथ सदन तक मार्च कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, पुराने संसद भवन के गेट नंबर 2 के पास उनका एकत्र होना तय हुआ है. सदन में कुछ नेता संविधान की प्रतियां लेकर जाएंगे. कार्यवाही के दौरान विपक्ष देश में परीक्षाओं के हाल पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
सत्र की शुरुआत मौन से होगी. उसके बाद लोकसभा महासचिव नए सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखेंगे. उसके बाद स्पीकर लोकसभा के नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ दिलाएंगे. प्रोटेम स्पीकर 26 जून को अध्यक्ष के चुनाव तक सदन की कार्यवाही चलाएंगे. इस दौरान उनकी सहायता कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), टीआर बालू (डीएमके), राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते (दोनों भाजपा) और सुदीप बंद्योपाध्याय (टीएमसी) का पैन उनकी सहायता करेगा.
बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 24 और 25 जून को लोकसभा में नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. 26 जून को बचे हुए सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा. इसी दिन नए स्पीकर का चुनाव होगा. 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति मुर्मू संबोधित करेंगी. अगले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस होगी. प्रधानमंत्री 2 या 3 जुलाई को बहस का जवाब दे सकते हैं. इसमें बाद 22 जुलाई को बजट पेश हो सकता है.