Lok Sabha Elections: सील बंद लिफाफे में सपा उम्मीदवारों के नाम, अखिलेश यादव खोलेंगे पर्ची

Akhilesh Yadav Meeting: अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा की अहम बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम रणनीतियों पर चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा चुनाव के दावेदारों के नाम सील बंद लिफाफे में अखिलेश यादव को दिए हैं.

Purushottam Kumar

Akhilesh Yadav Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी बीच लखनऊ में अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा की अहम बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम रणनीतियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों की ओर से लोकसभा चुनाव के दावेदारों के नाम सील बंद लिफाफे में अखिलेश यादव को दिए हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने पीडीए को अपना भगवान बताया. 

बीजेपी पर हमलावर हुए अखिलेश 

इस बैठक के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सवालिए लहजे में कहा कि बीजेपी किस बात का प्रचार कर रही है. बीजेपी ने कहा था कि किसान की आय दोगुनी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि यूपी में जो एमओयू हुए थे क्या वो जमीन पर आ रहे हैं, क्या इंसेंटिव के लिए बजट था?

बीजेपी सरकार को हटाना है- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि हम सभी को एक साथ मिलकर बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाना है. बिजली को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की समस्या दूर करना भी हमारी सरकार की देन है. बिलकिस बानो केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है लेकिन न्यायालय पर हम भरोसा करते हैं. जितने लोगों पर सरकार ने झूठा मुकदमा लगाकर भेजा है हमें भरोसा है सबको न्याय मिलेगा.  

स्वामी प्रसाद मौर्य की शिकायत 

सूत्रों के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बैठक में अखिलेश यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर शिकायत की गई. जानकारी के अनुसार कई विधायकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों का मुद्दा उठाया. जिसके बाद अखिलेश ने ऐसी बातें दोबारा न होने का आश्वासन दिया है.