menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: सीपी जोशी, वैभव गहलोत और गजेंद्र शेखावत समेत आठ सीटों पर कौन किसको देगा टक्कर?

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इसके पहले बीजेपी 15 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. अब राजस्थान की आठ सीटों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, जहां दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Lok Sabha Elections 2024, BJP, Congress, Rajasthan, vaibhav gahlot,लोकसभा चुनाव 2024, बीजेपी, कांग्

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में सियासी मैदान सजता दिखाई दे रहा है. राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके बाद से राजस्थान में सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में बीजेपी 15 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर चुकी है. अब प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है कि कांग्रेस और बीजेपी के किन दिग्गज नेताओं के बीच मुकाबला है.

इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम देखने से साफ हो रहा है कि यहां मुकाबला कड़ा होने वाला है. बीजेपी प्रत्याशियों को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिन आठ सीटों पर मुकाबला रोचक है उनके बारे में जानतें हैं. 

​गोविंद राम मेघवाल v/s अर्जुन राम मेघवाल​

बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को तो वहीं बीजेपी ने  केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चुनाव मैदान उतारा है. हालांकि मेघवाल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके हैं. अर्जुन राम मेघवाल वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं. अब तीसरी बार मैदान में हैं.

​राहुल कस्वां v/s देवेंद्र झाझड़िया​

चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस ने राहुल कस्वां को और बीजेपी ने पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को चुनाव मैदान में उतारा है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल कस्वां 2 बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो एक दिन पहले ही वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने इस बार पैरा ओलंपियन देवेंद्र झाझड़िया को चुनाव मैदान में उतारा है. देवेंद्र झाझड़िया के परिवार में आज कोई सरपंच का चुनाव भी नहीं लड़ा. वे मोदी जी के आशीर्वाद से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.

 

​ललित यादव v/s भूपेंद्र यादव

अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने ललित यादव को टिकट दिया है. ललित अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. ललित राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ महासचिव रहे चुके हैं. बीजेपी ने अलवर सीट से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. अब ललित यादव और भूपेंद्र यादव के बीच कड़ा मुकाबला देखने के लिए मिलेगा.

​संजना जाटव v/s रामस्वरूप कोली​

भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने संजना जाटव को चुनावी मैदान में उतारा है. हाल ही में संजना विधानसभा चुनाव लड़ी थीं लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी ने भरतपुर लोकसभा सीट से रामस्वरूप कोली को टिकट दिया है. कोली इसके पहले सांसद रह चुके हैं.

​गजेंद्र सिंह शेखावत v/s करण सिंह उचियारड़ा​

जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतार दिया है. वहीं बीजेपी ने गजेंद्र सिंह शेखावत को मैदान में उतारा है. अगर करण सिंह के बारे में बात करें तो वह सचिन पायलट खेमे के नेता हैं और पिछले कई साल से कांग्रेस में सक्रिय हैं.वहीं बीजेपी के शेखावत जोधपुर से लगातार दो बार सांसद रह चुके हैं और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं.

​वैभव गहलोत v/s लुंबाराम चौधरी​

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव को कांग्रेस ने जालोर सिरोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वैभव पिछले लोकसभा चुनाव में जोधपुर सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे. जालौर सिरोही से बीजेपी ने देवजी पटेल का टिकट काट कर लुंबाराम चौधरी को मैदान में उतार दिया है. लुंबाराम चौधरी किसान नेता हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान भी टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने विधानसभा के बजाय अब लोकसभा में प्रत्याशी बनाया है.

​उदयलाल आंजना v/s सीपी जोशी​

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस ने उदयलाल आंजना को प्रत्याशी बनाया है. आंजना गहलोत के शासन में सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव में आंजना को हार का सामना करना पड़ा था. अब पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है. इस लोकसभा सीट पर आंजना का मुकाबला बीजेपी के सीपी जोशी से है. सीपी जोशी वर्तमान में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं और लगातार दो बार चित्तौड़गढ़ से लोकसभा सांसद रह चुके हैं.

​ताराचंद मीणा v/s मन्नालाल रावत​

उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने ताराचंद मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है. वे सेवानिवृत्त आईएएस हैं. उदयपुर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं और सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा में सक्रिय हैं. ताराचंद मीणा का मुकाबला भाजपा के मन्नालाल रावत से होगा. मन्नालाल रावत ने हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया है. वे परिवहन सेवा के अफसर रहे हैं और उदयपुर में आरटीओ रह चुके हैं.