लोकसभा चुनाव के तीन चरण की वोटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. अब तक के चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से जमकर जुबानी जंग हुई है. किसी ने किसी के परिवार पर हमला बोला है तो कोई पाकिस्तान की याद दिला रहा है. भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता जैसे मुद्दों को जमकर उछालते समय नेताओं की जुबान भी खूब फिसल रही है. दोनों तरफ से नए-नए शब्द गढ़कर अपने विरोधी को घेरने की कोशिशें भी खूब हुई हैं और ऐसे बयानों पर जमकर हंगामा भी हुआ है. कहीं किसी के बयान से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई है तो कहीं अपने विरोधी की मुंह से निकली एक बात को पकड़कर नेता लोग नैरेटिगव गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
चुनावी जंग में आपसी रिश्ते, तहजीब और सामान्य शुचिता भी खूब तार-तार हुई है. आरक्षण, इलेक्टोरल बॉन्ड, संविधान, सीएए-एनआरसी, राम मंदिर, रोजगार, गरीबी और वैक्सीन जैसे मुद्दे ऐसे हैं जिन पर हर दिन बयानबाजी हो रही है. चुनाव में इतिहास का भी खूब जिक्र हो रहा है. पीएम मोदी कांग्रेस को घेरने के लिए इमरजेंसी से मुगलकाल तक जा रहे हैं तो कांग्रेस भी बीजेपी नेताओं को जेल भेजने की धमकी दे रही है.
सपा की एक नेता ने मारिया आलम ने फर्रुखाबाद में चुनाल प्रचार के दौरान 'वोट जिहाद' की अपील कर डाली. उनका कहना था कि मुस्लिम समाज के लोग मिलकर एक ही पार्टी को वोट करें. अब बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी खुलकर कह रहे हैं कि उनके खिलाफ कांग्रेस और विपक्षियों के इशारे पर 'वोट जिहाद' करवाया जा रहा है.
इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा और विवाद पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर हुए हैं. पीएम मोदी ने राजस्थान की एक रैली में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह हिंदू महिलाओं के गहने लेकर उसे घुसपैठियों में बंटवा देगी. पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की नजर महिलाओं के मंगलसूत्र पर है. क्या आपको ये मंजूर है?' इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया कि न तो कांग्रेस ने कभी ऐसा कहा है और न ही उसके मैनिफेस्टो में कहीं ऐसा लिखा गया है.
प्रधानमंत्री जी आजकल महिलाओं के मंगलसूत्र और गहनों की बातें करते हैं। कर्नाटका में मोदी जी ने जिसके लिए वोट मांगा, उन्होंने हजारों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया। मैं पूछना चाहती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस बारे में क्या कहते हैं?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 29, 2024
मोदी जी, देश की करोड़ों महिलाएं… pic.twitter.com/sJSIYwhyMl
बीजेपी इस चुनाव में राम मंदिर के नाम पर खूब वोट मांग रही है. अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर बीजेपी नेता अपनी चुनावी रैलियों में भी बोल देते हैं कि अगर पीएम मोदी न होते तो राम मंदिर नहीं बनता. इस नैरेटिव का जवाब देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिव नाम के अपने प्रत्याशी का जिक्र करते हुए कहा, 'इनके राम को हमारा शिव हरा देगा.' इस बयान पर भी जमकर हंगामा हुआ.
कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलने के लिए पीएम मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान का जिक्र किया है. एक रैली में पीएम मोदी ने कहा, 'यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान में लोग रो रहे हैं. कांग्रेस के शहजादे को जिताने के लिए पाकिस्तान में दुआएं मांगी जा रही हैं.'.
आज पाकिस्तान दुआ कर रहा कि कांग्रेस का शहजादा पीएम बन जाए, लेकिन मजबूत भारत मोदी जी के नेतृत्व वाला मजबूत सरकार चाहता है pic.twitter.com/Y1p7TBp4J7
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 5, 2024
इस चुनाव में आरक्षण को लेकर भी हर दिन जुबानी जंग हो रही है. एक तरफ बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस दलितों और ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहती है. वहीं, राहुल गांधी चुनावी रैलियों में संविधान की प्रति लहराते हुए कह रहे हैं कि इस बार बीजेपी की सरकार बन गई तो आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी.
PM मोदी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं pic.twitter.com/AuoGDOcrBg
— Congress (@INCIndia) May 7, 2024
इस चुनाव में मुस्लिम लीग का भी खूब जिक्र किया गया है. कांग्रेस का मैनिफेस्टो जारी होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस मैनिफेस्टो पर मुस्लिम लीग की छाप दिखती है. इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिख दी और कहा कि आप वक्त दीजिए, हम आपको मैनिफेस्टो समझाना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा, 'हिंदू धर्म में एक शब्द होता है शक्ति, हम शक्ति से लड़ रहे हैं.' पीएम मोदी ने इसे महिलाओं और देवी से जोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग देवी और उनकी शक्ति से लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'INDI अलायंस ने ऐलान कर दिया है कि जिस शक्ति में हिंदू धर्म की आस्था होती है, ये लोग उसी से लड़ना चाहते हैं.'