Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी एक दूसरे पर किसी न किसी तरह से हमला कर रही है. कोई जुबानी जंग लड़ रहा है तो कोई किसी और तरीके से हमलावर हो रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की टीएमसी पार्टी ने एक कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर कर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधा है. इस कार्टून में कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक सीढ़ी को लात मारते हुए दिखाया गया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता खड़े हैं.
टीएमसी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कार्टून को कैप्शन के साथ शेयर किया है. लिखा है कि बंगाल के गेट किलेबंद हैं और ममता बनर्जी पहरा दे रही है. भाजपा के लोग जो रेंगकर अंदर आने की कोशिश कर रहे हैं, वे खुद को लड़खड़ाते हुए पाएंगे.
कार्टून में कथित तौर पर पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय को दिखाया गया है.
Bengal's gates are fortified, and Smt. @MamataOfficial stands guard!
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 29, 2024
The Bohiragoto BJP Jomidars who are trying to crawl their way in, will find themselves tumbling head over heels. pic.twitter.com/pz6jdBw1Dn
इसके बाद टीएमसी पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने पोस्ट को दुर्भाग्यपूर्ण और नुकसान पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि कार्टून बंगाल का नाम खराब कर रहा है.
भट्टाचार्य ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आजाद भारत में इतना बदनाम करने वाला और अपमानित करने वाला कार्टून कभी बनाया गया होगा. एक मुख्यमंत्री जो (भारत के) संघीय ढांचे के बारे में बात करती हैं, वह देश के प्रधान मंत्री को लात मार रही है. क्या यह एक राजनीतिक दल है? इससे पश्चिम बंगाल का भी नाम खराब हो रहा है.
उन्होंने कहा कि यह देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि टीएमसी ने राजनीति को इस स्तर तक कैसे गिरा दिया है. लोगों का राजनीति के प्रति सम्मान पहले ही खत्म हो चुका है. अगर इस तरह के अपमानजनक हमले जारी रहे तो (टीएमसी) लोगों का सम्मान खोती रहेगी.
बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी और पार्टी के बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि बंगाल की मौजूदा सीएम ममता बनर्जी को भारत के प्रधान मंत्री को लात मारते हुए दिखाया गया है. यह जान-माल को नुकसान पहुंचाने और प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा बंगाल के नेताओं को जान से मारने की सीधी धमकी है.