menu-icon
India Daily

TMC Jana Garjana Brigade Rally: कोलकाता में ममता बनर्जी की चुनावी हुंकार, सभी 42 सीटों के लिए किया प्रत्याशियों का ऐलान

TMC Jana Garjana Brigade Rally: बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में रैली के दौरान भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने इस दौरान बंगाल में किसी भी सूरत में NRC नहीं लागू होने देने की बात कही. साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mamta Banerjee

TMC Jana Garjana Brigade Rally: बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने आज कोलकाता में रैली के दौरान भाजपा पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने इस दौरान बंगाल में किसी भी सूरत में NRC नहीं लागू होने देने की बात कही. साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए टीएमसी के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी किया. 

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी के प्रत्याशियों का एक-एक कर ऐलान किया. 

ये हैं बंगाल से टीएमसी के उम्मीदवार

लोकसभा सीट प्रत्याशी
आरामबाग मिताली
उलूबेरिया साजदा अहमद
हावड़ा प्रसून बनर्जी 
जंगीपुर खलीलुर्रहमान
बिष्णुपुर सुजाता खान
बीरभूम शताब्दी रॉय 
बोलपुर असितकुमार मल
आसनसोल शत्रुघ्न सिन्हा
बर्दवान दुर्गापुर कीर्ति आज़ाद
बर्दवान पूर्व डॉक्टर शर्मिला सरकार 
बांकुरा अरूप चक्रवर्ती
पुरुलिया शांतिराम महतो
मेदिनीपुर जून मालिया
झारग्राम कालीपद सारेन
घाटल दीपक अधिकारी (देव)
तमलुक देवांशु भट्टाचार्य 
कांथी उत्तम बारिक
हुगली रचना बनर्जी
श्रीरामपुर कल्याण बनर्जी
दक्षिण कोलकाता माला रॉय
उत्तरी कोलकाता सुदीप बनर्जी
जादवपुर सयानी घोष
डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी 
मालदा साउथ शाहनवाज अली रेहान
जयनगर प्रतिमा मंडल
बशीरहाट हाजी नुरुल इस्लाम
बारासात काकली घोष दस्तीदार
दम दम सौगत रॉय
बराकपुर पार्थ भौमिक
बनगांव विश्वजीत दास
रानाघाट मुकुटमणि धारक
कृष्णानगर महुआ मोइत्रा
मुर्शिदाबाद अबू ताहिर खान
बहरामपुर यूसुफ पठान
मालदा उत्तर प्रसून बनर्जी (रिटायर्ड आईपीएस)
बालुरघाट बिप्लब मित्रा
रायगंज कृष्णा कल्याणी
दार्जिलिंग गोपाल लामा
जलपाईगुड़ी निर्मलचंद्र रॉय
अलीपुरद्वार प्रकाश सिंह बरई
कूचबिहार जगदीशचंद्र बसुनिया

 

हमारा पैसा हमें नहीं दिया जा रहा', ममता ने केंद्र पर लगाया आरोप

बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के एलान से पहले ममता बनर्जी ने जमकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिनकी बातें बेकार हैं, उनकी क्या गारंटी? जब वोट आता है, तो गैस की कीमत 100 रुपये कम हो जाती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें हमारा पैसा हमें नहीं दिया जा रहा.

उधर, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट पर हमला बोला. उन्होंने अभिजीत गंगोपाध्याय का नाम लिए बिना उनपर हमला करते हुए कहा कि मैं जज के बारे में कुछ नहीं कहूंगा. मैं बस इतना कहूंगा कि पहले हमारे देश में अगर कोई चोरी करता था या हत्या कर देता था तो जज उसे जेल भेज देते थे. आज मोदी जी के भारत में चोर, हत्यारे उत्तरी वेशभूषा में जजों का स्वागत कर रहे हैं.

अभिषेक ने कहा कि पहले चोर चोरी करते थे और जेल जाते थे, अब वे चोरी करते हैं और बीजेपी में जाते हैं, ये मोदी की गारंटी है? अभिषेक ने ये बात ब्रिगेड के मंच से कही. उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपये किसी को नहीं दिये, मोदी की जीरो गारंटी है.