menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: BJP-JDS में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय, इन तीन सीटों पर देवेगौड़ा की पार्टी लड़ेगी चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: JDS बीजेपी गठबंधन में मांड्या, हासन और कोलार निर्वाचन क्षेत्रों से अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी. पूर्व प्रधानमंत्री और JDS अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने कहा कि JDS लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में कर्नाटक में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत में जीत का परचम लहराने के इरादे से बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है. चुनावी घड़ी नजदीक आने के साथ कर्नाटक में बीजेपी और JDS के बीच सीट बंटवारे का समझौता हो गया है. एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी JDS को सीट-बंटवारे के तहत तीन सीटें मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक जेडीएस कर्नाटक की मांड्या, हासन और कोलार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

पूर्व प्रधानमंत्री और JDS अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना ने कहा कि JDS आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में कर्नाटक में तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुझे विश्वास है कि बीजेपी और JDS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास के एजेंडे के साथ कर्नाटक में मिलकर काम करेंगे. 

इन सीटों पर JDS लड़ेंगे चुनाव

हासन लोकसभा सीट से प्रज्वल रेवन्ना के चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं मांड्या लोकसभा सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी BJP-JDS के संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर अपनी चुनावी किस्मत आजमा सकते है. जेडीएस ने जो तीन सीटें हासिल की हैं, उनमें से कोलार पर फिलहाल बीजेपी, हासन पर जेडीएस और मांड्या पर एक निर्दलीय का कब्जा है. 

बचे उम्मीदवारों का नाम जल्द होगा ऐलान 

बीजेपी ने कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 20 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं बची पांच सीटों पर बीजेपी जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि JDS भी अपने हिस्से की तीन सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. वहीं कांग्रेस ने 24 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. 

कर्नाटक में दो चरण में होगा लोकसभा चुनाव 

कर्नाटक में 26 अप्रैल और 7 मई को दो चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. बीजेपी ने कर्नाटक में 2019 के आम चुनावों में राज्य की 28 में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी समर्थित एक निर्दलीय ने भी जीत हासिल की थी. साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस और जद(एस) को एक-एक सीट हासिल हुई थी.