Lok Sabha Elections 2024: आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम और BJP के बीच शेयरिंग फॉर्मूला तैयार हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और पवन कल्याण की जन सेना सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गई हैं. समझौते के मुताबिक कुल 24 लोकसभा सीटों में से जन सेना और बीजेपी को करीब आठ सीटें मिलने की संभावना है.
सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए दोनों पार्टियों को 28 से 32 सीटें मिलने की संभावना है. टीडीपी को बाकी विधानसभा सीटें मिलेंगी. आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा और 175 विधानसभा क्षेत्र हैं. इस बीच टीडीपी के वरिष्ठ नेता किंजरापु अत्चन्नायडू ने विजयवाड़ा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू BJP नेताओं के निमंत्रण पर दिल्ली पहुंचे हैं. दोनों दलों के बीच प्रारंभिक दौर की बातचीत हो चुकी है और टीडीपी, बीजेपी और जन सेना ने मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव होने है. सीट शेयरिंग फॉर्मूला तैयार होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि गठबंधन का औपचारिक ऐलान कभी भी किया जा सकता है. बीते 07 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने मुलाकात की थी. जिसमें गठबंधन को लेकर चर्चा की गई और सीट शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया गया था.