menu-icon
India Daily

Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, 24 घंटे के अंदर दूसरे सांसद कांग्रेस में शामिल, लिखा- राम...राम

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को एक और झटका लगा है. राजस्थान के चुरू से भाजपा सांसद राहुल कांस्वा ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए आज कांग्रेस में शामिल हो गए. 24 घंटे के अंदर भाजपा को ये दूसरा झटका है. रविवार को हिसार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Lok Sabha Elections 2024 rajasthan Churu bjp MP Rahul Kaswan joins Congress

Lok Sabha Elections 2024: आम चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा को 24 घंटे में दूसरा झटका लगा है. राजस्थान के चुरू लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस ज्वाइन कर लिया. चुरू सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल कांस्वा को जीत मिली थी. अब वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. राहुल के इस्तीफा और कांग्रेस ज्वाइन करने के एक दिन पहले हरियाणा के हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी. 

भाजपा से इस्तीफा देने के बाद राहुल कांस्वा ने सोमवार यानी आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार..... मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूं. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं. समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया. विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.

मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ

चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने भाजपा से इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांस्वा ने कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे कांग्रेस में शामिल होने की अनुमति देने के लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य को धन्यवाद देना चाहता हूं. 

कस्वां को चुरू से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा का टिकट नहीं दिया गया है. भाजपा की ओर से राजस्थान की 25 में से 15 सीटों के लिए अपने लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. भाजपा ने राहुल कांस्वा की जगह पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.

भाजपा का गढ़ माना जाता है चुरू संसदीय सीट

चुरू संसदीय सीट 2004 के आम चुनावों के बाद से भाजपा का गढ़ माना जाता है. 2004 में यहां से कस्वां परिवार को लगातार जीत मिल रही है. भाजपा नेता राम सिंह कस्वां ने 2004 और 2009 में ये सीट जीती थी, जबकि उनके बेटे राहुल कस्वां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सीट पर कब्जा किया.

2024 के आम चुनावों के लिए भाजपा की ओर से टिकट न मिलने पर चूरू के सांसद ने नाराजगी व्यक्त की थी और सोशल मीडिया पर पूछा था कि आखिर मेरा अपराध क्या था? क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं वफादार नहीं था? क्या मैं दागी था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम कराने में कोई कसर छोड़ी?

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं के कार्यान्वयन में मैं सबसे आगे था और क्या चाहिए था? राहुल कांस्वा के अलावा, भाजपा ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली, जालौर सांसद देवजी पटेल, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा को भी टिकट नहीं दिया है. फिलहाल, राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है.