Lok Sabha Elections: BJP ने कसी कमर, PM मोदी 13 जनवरी को बिहार के बेतिया से कर सकते हैं चुनावी अभियान की शुरुआत 

Lok Sabha Elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी बेतिया के रमन मैदान में एक रैली को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.

Imran Khan claims

Lok Sabha Elections 2024: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जनवरी को बिहार के बेतिया का दौरा कर सकते हैं. इस दौरान पीएम मोदी बेतिया के रमन मैदान में एक रैली को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के अभियान की शुरुआत कर सकते हैं.

बीजेपी की तैयारी 

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा के दौरान, पीएम मोदी की तरफ से बिहार में कई सड़कों और पुलों सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने की भी संभावना है. बीजेपी ने बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक योजना बनाई हैं. इन योजनाओं का मकसद बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करना है. पीएम मोदी के अलावा पार्टी के अन्य बड़े नेता भी बिहार में कई रैलियां करेंगे. 

पूरे बिहार पर है नजर 

पीएम मोदी राज्य के बेगुसराय, बेतिया और औरंगाबाद में 3 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. इसी तरह, अमित शाह के जनवरी और फरवरी के दौरान सीतामढी, मधेपुरा और नालंदा में सभाओं को संबोधित करने की उम्मीद है. जेपी नड्डा कई जगहों पर रैलियां कर सकते हैं, खासकर बिहार के सीमांचल और पूर्वी इलाकों में. 

India Daily