Opinion Poll 2024: चुनाव आयोग आज लोकसभा 2024 की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. इसी के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. तारीखों का ऐलान करने के लिए दोपहर तीन बजे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का आज ऐलान होगा. लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियां तैयार हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल आने लगे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले जनता के मन में क्या हैं? बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर अबतक कुल 267 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. जबकि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए अब तक कुल 82 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. सभी अपोनियन पोले में बीजेपी की सरकार फिर से बनती दिख रही है.
इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) दोपहर 3 बजे वोटिंग और काउंटिंग की तारीखों के संबंध में विस्तार से जानकारी देगा. लोकसभा चुनाव के अलावा, चुनाव आयोग आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा राज्य विधानसभा चुनावों की तारीखों की भी घोषणा करेगा. चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होंगे, जबकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है.