Lok Sabha Elections 2024: उम्मीदवार ने बैंड-बाजे के साथ किया प्रचार तो चुनावी खर्चे में जुड़ेंगे 1500 रुपये रोज, 400 सामग्रियों की दरें तय
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अगर चुनाव प्रचार में बैंड बजवाता है या फिर किसी को चाय पिलाता है. ऐसे में इन चीजों की लागत प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जुड़ेंगी. निर्वाचन विभाग ने इसके लिए 400 चीजों की कीमत तय की है.
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग उम्मीदवारों कें चुनावी खर्चों को लेकर खास नजर रख रहा है. उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जिन तरीकों को अपना रहा है आयोग उसकी कीमत प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ देगा. इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार पर खास नजर रख रहे हैं.
अगर किसी उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान बैंड- बाजे का इस्तेमाल किया तो 7 हजार रुपये उसके खर्च में जोड़ दिए जाएंगे. अगर चुनाव प्रचार के दौरान किसी उम्मीदवार ने मिठाई खिलाई तो उसके खर्च में एक हजार रुपये जोड़ दिया जाएगा.
400 वस्तुओं की दरें हुईं तय
भोपाल की जिला निर्वाचन शाखा ने चाय, नाश्ता, बैंड, सवारी, पटाखा, मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरों को तय कर दिया है. चुनाव प्रचार में इनका इस्तेमाल करने पर तय दरों को प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाएगा. निर्वाचन आयोग की शाखा ने इन दरों को राजनीतिक दलों के साथ साझा किया है और उनको इसके बारे में बताया है. हालांकि राजनीतिक दलों ने मिठाई की दरों पर असहमित जताई है. भोपाल के अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने स्थानीय मीडिया से इस बात को साझा किया है.
दो ढोल के प्रतिदिन लगेंगे 1500 रुपये
चुनाव प्रचार के दौरान अगर कोई प्रत्याशी दो दो ढोल वालों को बुलाता है तो 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रत्याशी के चुनावी कर्च पर जुड़ जाएंगे. अगर घोड़ा-गाड़ी का इस्तेमाल होता है तो प्रतिदिन 2100 रुपये के हिसाब के खर्च जुड़ेगा. इनके अलावा निर्वाचन विभाग ने एक कट चाय का पांच रुपये, पूड़ी- सब्जी और अचार के 50 रुपये, मीठा लेने पर 16 रुपये, स्पेशल अंजीर के 1045 रुपये प्रति किलो की राशि तय की है. सबसे महंगी स्पेशल अंजीर 1045 रुपये प्रति किलो और स्पेशल काजू कतली 979 रुपये प्रति किलो कीमत तय की गई है. साधरण काजू कतली 849 रुपये प्रति किलो, सादी बर्फी 460 रुपये, मिल्क केके 484 रुपये प्रतिकिलो की दरें तय की गई हैं.
41 सीटर बस के लगेंगे 4 हजार रुपये
चुनाव प्रचार के लिए ई-रिक्शे का उपयोग करने पर प्रतिदिन के हिसाब से 1 हजार रुपये, छोटा आटो से प्रचार करने पर 1500 रुपये प्रतिदिन खर्च में जोड़ा जाएंगा. 20 सीटर बस के 2500 रुपये, 30 सीटर बसे के 3000, 40 सीटर बस के 3500 और 41 सीटर से अधिक वाली बस के 4000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जोड़े जाएंगे. इसमें पेट्रोल और डीजल खर्च अलग होगा.
इन चीजों की दरें तय की गईं
सामग्री इकाई दर
पटाखा 1000 की लड़ी - प्रति नग - 240 रुपये
पटाखा 100 लड़ी - प्रति नग - 80 रुपये
सुतली बम - 6 नग - 200 रुपये
12 शाट के पटाखे - प्रति नग - 165 रुपये
अनार - 6 नग - 300 रुपये
ग्रीन पटाखे/ लड़ 24 - प्रति नग - 80 रुपये
Also Read
- Lok Sabha elections 2024: 'ठाकरे को चुराने की कोशिश', उद्धव ठाकरे ने चचेरे भाई को ढाल बनाकर BJP पर किया वार
- Lok Sabha Elections 2024: भर्ती के भरोसा से पेपर लीक से मुक्ति तक, 25 गारंटी तक... कांग्रेस के मेनिफेस्टो का मसौदा तैयार
- Lok Sabha Elections 2024: 400 पार के सपने को सच करने में क्या है रुकावटें, लेकिन हकीकत भी बन सकता है BJP का नारा