Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग उम्मीदवारों कें चुनावी खर्चों को लेकर खास नजर रख रहा है. उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जिन तरीकों को अपना रहा है आयोग उसकी कीमत प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ देगा. इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारी उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार पर खास नजर रख रहे हैं.
अगर किसी उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान बैंड- बाजे का इस्तेमाल किया तो 7 हजार रुपये उसके खर्च में जोड़ दिए जाएंगे. अगर चुनाव प्रचार के दौरान किसी उम्मीदवार ने मिठाई खिलाई तो उसके खर्च में एक हजार रुपये जोड़ दिया जाएगा.
भोपाल की जिला निर्वाचन शाखा ने चाय, नाश्ता, बैंड, सवारी, पटाखा, मिठाई सहित 400 वस्तुओं की दरों को तय कर दिया है. चुनाव प्रचार में इनका इस्तेमाल करने पर तय दरों को प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाएगा. निर्वाचन आयोग की शाखा ने इन दरों को राजनीतिक दलों के साथ साझा किया है और उनको इसके बारे में बताया है. हालांकि राजनीतिक दलों ने मिठाई की दरों पर असहमित जताई है. भोपाल के अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने स्थानीय मीडिया से इस बात को साझा किया है.
चुनाव प्रचार के दौरान अगर कोई प्रत्याशी दो दो ढोल वालों को बुलाता है तो 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से प्रत्याशी के चुनावी कर्च पर जुड़ जाएंगे. अगर घोड़ा-गाड़ी का इस्तेमाल होता है तो प्रतिदिन 2100 रुपये के हिसाब के खर्च जुड़ेगा. इनके अलावा निर्वाचन विभाग ने एक कट चाय का पांच रुपये, पूड़ी- सब्जी और अचार के 50 रुपये, मीठा लेने पर 16 रुपये, स्पेशल अंजीर के 1045 रुपये प्रति किलो की राशि तय की है. सबसे महंगी स्पेशल अंजीर 1045 रुपये प्रति किलो और स्पेशल काजू कतली 979 रुपये प्रति किलो कीमत तय की गई है. साधरण काजू कतली 849 रुपये प्रति किलो, सादी बर्फी 460 रुपये, मिल्क केके 484 रुपये प्रतिकिलो की दरें तय की गई हैं.
चुनाव प्रचार के लिए ई-रिक्शे का उपयोग करने पर प्रतिदिन के हिसाब से 1 हजार रुपये, छोटा आटो से प्रचार करने पर 1500 रुपये प्रतिदिन खर्च में जोड़ा जाएंगा. 20 सीटर बस के 2500 रुपये, 30 सीटर बसे के 3000, 40 सीटर बस के 3500 और 41 सीटर से अधिक वाली बस के 4000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जोड़े जाएंगे. इसमें पेट्रोल और डीजल खर्च अलग होगा.
इन चीजों की दरें तय की गईं
सामग्री इकाई दर
पटाखा 1000 की लड़ी - प्रति नग - 240 रुपये
पटाखा 100 लड़ी - प्रति नग - 80 रुपये
सुतली बम - 6 नग - 200 रुपये
12 शाट के पटाखे - प्रति नग - 165 रुपये
अनार - 6 नग - 300 रुपये
ग्रीन पटाखे/ लड़ 24 - प्रति नग - 80 रुपये